नियम तोड़ने वालों को रेलवे सीखा रहा सबक, नियमों के उल्लंघन…- भारत संपर्क

नियम तोड़ने वालों को रेलवे सीखा रहा सबक, नियमों के उल्लंघन पर की जा रही कार्रवाई
कोरबा। रेल लाइन शहर से होकर गुजरी है। कोरबा से गेवरारोड रेलवे स्टेशन, विभिन्न साइडिंग और कंपनियों में मालगाड़ी से कोयला लदान किया जाता है। लदान के दौरान मालगाड़ी से कोयला नीचे गिर जाती है। बताया जा रहा है कि इस कोयले का उठाने के लिए ट्रैक के आसपास में रहने वाले कुछ ट्रैक के पास चले जाते हैं, वहीं कई बार यात्री रेलवे स्टेशन कोरबा में एफओबी के बजाए ट्रैक से पार कर दूसरे प्लेटफार्म पर आवाजाही करते हैं। ऐसे 115 लापरवाह लोगों पर आरपीएफ ने कार्रवाई की है। इसी तरह चेन पुलिंग, फेरी वाला सहित अन्य मामले में भी कार्रवाई की गई है।रेलवे सुरक्षा बल ने एक साल में यात्री ट्रेनों में महिला और दिव्यांगजनों की सुरक्षा और सुविधा के लिए आरक्षित बोगी में सफर करने वाले गैर आरक्षित यात्रियों सहित रेल अधिनियम के लगभग पांच अलग-अलग धारा के तहत 471 लोगों पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में चैन पुलिंग करने वाले लोगों पर सख्ती बरती गई है।रेल सुरक्षा बल की ओर से बताया गया है कि रेलवे और यात्रियों की सुरक्षा के लिए पोस्ट स्थापित किए गए हैं। आरपीएफ ने यात्री सुविधाओं से संबंधित अलग-अलग मामलों में पिछले एक साल के भीतर 471 यात्रियों पर कार्रवाई की है। इसमें सबसे अधिक मेमू लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के महिला बोगी में सफर करने वाले लोग हैं। इसमें पुरुष यात्रियों की संख्या 142 है, जबकि दिव्यांग बोगी में दिव्यांगजनों के सीट पर स्वस्थ व्यक्तियों द्वारा सफर करने के मालमे में 86 यात्रियों पर सख्ती बरती गई है।