बिहार से लेकर राजस्थान तक बारिश, UP के 40 जिलों में अलर्ट, जानें 10 राज्यों… – भारत संपर्क

0
बिहार से लेकर राजस्थान तक बारिश, UP के 40 जिलों में अलर्ट, जानें 10 राज्यों… – भारत संपर्क

किन इलाकों में हो सकी है बारिश?
देश के कई इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी और उमस झेलनी पड़ है, कुछ क्षेत्रों में थोड़ी बारिश से हल्की-फुल्की राहत है. उमस से परेशान लोग मानसून आने के बाद बारिश के इंतजार में हैं. वहीं मुंबई में मूसलाधार बारिश के कारण जल जमाव से लोग बेहद परेशान हैं, पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ से लोग प्रभावित है. कहीं पानी की बूंदें टपक कर रह जा रही हैं, तो कहीं अथाह जल वर्षा हो जा रही है. बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से भविष्यवाणी की गई है.
मौसम विभाग के मुताबकि, 12 जुलाई को राजधानी दिल्ली के सफदरगंज, नजफगढ़, प्रीतमपुर, प्रगति मैदान हल्की बारिश की संभावना है. वहीं कोंकण तट, गोवा, मध्यवर्ती महाराष्ट्र, केरल में हल्की बारिश, आंधी और बिजली गिरने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज गुजरात में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तराखंड और मध्य भारत में तेज आंधी आ सकती है. कुछ इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है. 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद के हल्की बारिश हो सकती है.
कहां पर है तेज बारिश की संभावना?
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 और 13 जुलाई को हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज और कल तेज बारिश हो सकती है. वहीं आगरा, प्रयागराज, प्रतापगढ़ के इलाकों में आने वाले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें

बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इनमें मधुबनी, मोतीहारी, पटना, बांका, अररिया शामिल हैं. वहीं बेगूसराय, भागलपुर में 12 जुलाई को तेज बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य भारत के राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में लोगों को तेज बारिश का इंतजार करना पड़ेगा. मानसून के आने के बाद भी लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे लोग और खासकर किसान अपने धान की खेती के लिए बारिश का इंतजीर कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…| इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क