बिहार से लेकर राजस्थान तक बारिश, UP में अगले 2 दिन तक ऑरेंज अलर्ट; जानें 10… – भारत संपर्क

0
बिहार से लेकर राजस्थान तक बारिश, UP में अगले 2 दिन तक ऑरेंज अलर्ट; जानें 10… – भारत संपर्क

दिल्ली में सुहावना मौसम
राजधानी दिल्ली का मौसम सुहावना बना हुआ है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाओं से दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिली हुई है. वींकेड में मौसम विभाग के मुताबिक, 8 से 11 जुलाई के बीच हल्की बारिश और आसमान में बादलों के बने रहने की आशंका जताई गई है. दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में तेज बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 12 और 13 जुलाई को दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के भविष्यवाणी के मुताबिक, आज लखनऊ, आगरा, बलिया, कानपुर में तेज बारिश की संभावना है. वहीं मथुरा, गोरखपुर, प्रयागराज में हल्की बारिश हो सकती है. लखनऊ में आने वाले दो दिनों तक तेज बारिश का ही मौसम बना रह सकता है. लगातार बारिश के कारण लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिससे गाड़ियों की आवाजाही बाधित हुई.
कहां-कहां हो सकती है बारिश?
देश में मानसून के दस्तक के बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश में आने वाले पांच दिनों के बीच हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में आज तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें

वहीं मौसम विभाग ने पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम में 8-11 जुलाई के बीच बारिश तेज बारिश की संभावना जताई गई है. कर्नाटक घाट, मध्य महाराष्ट्र घाट, कोंकण, और गोवा में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में बारिश की गति धीमी रह सकती है. हालांकि, पहाड़ों पर बीते कुछ दिनों में हुई बारिश के कारण कुछ इलाकों में भूस्सखलन की खबरें समाने आईं हैं, जिससे चार धाम यात्रा भी प्रभावित हो गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक समुद्र तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं.
यहां 129 जानवरों की मौत
असम के कांजीरंगा पार्क में भयानक बाढ़ के कारण 100 से ज्यादा जंगली जानवरों को मौत हो गई. असम में भीषण बाढ़ के कारण हालात बिगड़े हुए हैं, इस प्राकृतिक आपदा से 24 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क| “सनातन समाज की दृढ़ चेतना और अधिवक्ता निखिल शुक्ला की विधिक…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आयुष विभाग की अनूठी पहल, ग्रामीणों को मिल रही निःशुल्क औषधियाँ – भारत संपर्क न्यूज़ …| सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शराब के लिए पैसे मांगकर चाकू…- भारत संपर्क| *Breaking News:- संथागत प्रसव नही कराने वाले CHMO और RHO पर भड़के कलेक्टर,…- भारत संपर्क