दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश, भीषण गर्मी से राहत के आसार… IMD ने… – भारत संपर्क

0
दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश, भीषण गर्मी से राहत के आसार… IMD ने… – भारत संपर्क

दिल्ली में लोगों के जल्द ही भीषण गर्म से राहत मिलने वाली है. भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर और आसपास के राज्यों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश का अनुमान जताया है. बारिश और तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली के तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है. वहीं यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, भीषण गर्मी से उत्तर भारत के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम में बदलाव के कारण कई राज्यों में ठंडक, बादल छाने और बारिश होने की संभावना है. बादल छाने से लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी. उत्तर भारत में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया है.

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 16 और 17 जून को उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. बादल छाए रहने और बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी, साथ ही मौसम की स्थिति में भी सुधार होगा. हालांकि, आईएमडी ने कई अलर्ट जारी किए हैं. वहीं लोगों को लगातार गर्मी और संभावित आंधी-तूफान को लेकर पंजाब और हरियाणा में अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार-राजस्थान में रेड अलर्ट
वहीं मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश होने का अनुमान जताया है. जबकि, राजस्थान में आईएमडी की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया है. हरियाणा और पंजाब में भी मौसम बदलने से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
आईएमडी के मुताबिक, 15-16 जून से उत्तर बिहार में अच्छी बारिश की शुरुआत होगी. 17 से 20 जून 2025 तक राज्य के अधिकांश स्थानों में बारिश और वज्रपात की संभावना है.
इस राज्य में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तापमान में 2 डिग्री की वृद्धि हुई है. आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं कई इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही मानसून के आगे बढ़ने की संभावना जताई गई है. मानसून 17 जून तक रायपुर पहुंचने सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क| Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल