रिसॉर्ट की बुकिंग के लिए बारिश का करना पड़ेगा इंतजार,भीषण…- भारत संपर्क

0



रिसॉर्ट की बुकिंग के लिए बारिश का करना पड़ेगा इंतजार,भीषण गर्मी से सतरेंगा और बुका डुबान का गिरा जलस्तर

कोरबा। हसदेव नदी पर स्थित बांगो बांध में पानी का स्तर कम होने का असर डुबान क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थल सतरेंगा और बुका पर देखा जा रहा है। सतरेंगा में रिसॉर्ट की बुकिंग का कार्य बंद हो गया है। बोटिंग पहले से ही ठप है। इससे इस क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या काफी कम हो गई है। असर स्थानीय लोगों के रोजगार पर देखा जा रहा है। जिला खनिज न्यास मद से करोड़ों रुपए खर्च कर सतरेंगा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है। न्यास के पैसे से यहां वुड हाउस के अलावा कॉटेज बनाए गए हैं। अब पानी नहीं होने से कॉटेज में वीरानी छाई हुई है। वन विभाग का कहना है कि यह पहली बार हुआ है जब सतरेंगा में जल का स्तर इतना कम हो गया है कि रिसॉर्ट की बुकिंग बंद करनी पड़ी है। पानी भरने पर ही बुकिंग होगी।विकासखंड कोरबा अंतर्गत जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर पर्यटन स्थल सतरेंगा स्थित है। हसदेव नदी पर स्थित बांगो बांध में इस साल पानी का स्तर सात मीटर कम हुआ है इससे सतरेंगा और बुका जैसे डुबान क्षेत्रों में पानी काफी घट गया है। पहले जहां पानी से लहरें उठा करती थीं अब वहां सूखा पड़ा हुआ है। सतरेंगा में जिस स्थान पर पर्यटन मंडल की ओर से रिसॉर्ट बनाया गया है अब वहां वीरानी छाई हुई है। इसे देखते हुए रिसॉर्ट की बुकिंग का कार्य बंद कर दिया गया है। बताया जाता है कि जहां रिसॉर्ट स्थित है कुछ दिन पहले वहां से 5-10 मीटर की दूरी पर जल हुआ करता था, अब गर्मी में रिसॉर्ट से जल लगभग 200 मीटर दूर चला गया है। इसका असर इस क्षेत्र में देखा जा रहा है। जल का स्तर कम होने से लोग घूमने के लिए बाहर से नहीं आ रहे हैं और कोरबा से यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या भी कम हो गई है।

Loading






Previous articleडीएमएफ घोटाले में डिप्टी कलेक्टर सहित 4 अफसर गिरफ्तार, आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई
Next articleदुकान लगाने को लेकर हुआ विवाद, तीन युवकों ने मिलकर एक को पीटा

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दामाद के साथ चल रहा था सास का चक्कर, पता चलते ही हैवान बना पति; सिलबट्टे से… – भारत संपर्क| बिहार: शादी में जा रहे थे जीजा-साला, तभी ट्रक ने बाइक सवार को मारी…| चावलों में नहीं लगेंगे घुन, स्टोर करते वक्त कंटेनर में डाल दें इनमें से एक चीज| बदलेगी कहानी की चाल, ‘अनुपमा’ से लेकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तक… टीवी के… – भारत संपर्क| BCCI ने प्रीति जिंटा को दिया बड़ा झटका, दिल्ली-पंजाब के धर्मशाला मैच पर लिय… – भारत संपर्क