24 घंटे बाद बताने वाली थी ‘राज’, जेल से बाहर आते ही एक्स गर्लफ्रेंड को मारी…

0
24 घंटे बाद बताने वाली थी ‘राज’, जेल से बाहर आते ही एक्स गर्लफ्रेंड को मारी…
24 घंटे बाद बताने वाली थी 'राज', जेल से बाहर आते ही एक्स गर्लफ्रेंड को मारी गोली, खूनी इश्क की कहानी

आरोपी ने घर में घुसकर युवती के सिर में गोली मारी.

बिहार के कटिहार में रेप पीड़िता की गवाही से पहले उसके पूर्व प्रेमी ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवती को घर में घुसकर गोली मारी गई. आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसका कई बार रेप किया था. उसने युवती के आपत्तिजनक फोटो भी वायरल कर दिए. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जमानत पर बाहर आने के बाद उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया.

पुलिस के मुताबिक, पोठिया वार्ड 6 की रहने वाली एक लड़की का 3 सालों से रुपौली के नंदगोल निवासी अमोद कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच शारिरिक संबंध भी था. आरोपी युवक ने लड़की का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना रखे थे. लड़की अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. इसके लिए वह प्रेमी पर बार-बार दबाब डाल रही थी. आरोपी प्रेमी कोई न कोई बहाना बनाकर शादी की बात टालकर उसके साथ यौन शोषण करता रहा.

लड़की ने किया मिलने से इनकार

जब लड़की को सारी बात समझ मे आयी तो उसने अमोद से मिलने से इनकार कर दिया. जिसके बाद आरोपी ने लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस बात की जानकारी जब लड़की के परिजनों को हुई तो उन्होंने पोठिया थाना जाकर अमोद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. हालांकि, जिस वक्त यह घटना घटी थी उस वक्त लड़की नाबालिग थी, इसलिए पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

गवाही न देने की दी थी धमकी

युवती की मां ने बताया कि जब उसकी बेटी 17 साल की थी, तब मैट्रिक की परीक्षा देने अपने नानी के घर नंदगोला गई थी. वहां वह अमोद नाम के लड़के से बात करने लगी थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद 2 साल के दौरान युवती को कई गवाही न्यायालय में हुई. अमोद जेल से जमानत पर छूट गया था. वह लड़की को गवाही न देने के लिए धमकाने लगा. युवती ने उससे कहा था कि उसकी उम्र 20 वर्ष हो गई है, कौन उससे शादी करेगा, अगर गलती मानते हुए शादी कर लेते हो तो गवाही नहीं देगी.

गवाही से एक दिन पहले कर दी हत्या

शुक्रवार को युवती की अंतिम गवाही होनी थी. गुरुवार की देर रात घर मे घुसकर आरोपी ने गोली मारकर युवती की हत्या कर दी. जिस वक्त गोली मारी गई युवती अपने घर के बरामदे पर अपनी मां के साथ सो रही थी. हत्यारे ने नजदीक से सिर में युवती को गोली मारी है. गोली की आवाज सुनकर पूरा गांव जग गया. जो भी घटना के बारे में सुना वह सन्न रह गया. घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

करीना की डाइटिशियन ने बताया क्यों मंगलवार को नहीं खाना चाहिए नॉनवेज| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोतबा को मिली स्वास्थ्य सुविधाओं…- भारत संपर्क| करीना कपूर की इस फ्लॉप फिल्म की ओरिजनल मूवी ने की थी जबरदस्त कमाई, जरीना वहाब ने… – भारत संपर्क| Google Gemini और ChatGPT पर भारी पड़ा ये AI, एपल लवर्स हुए लट्टू! – भारत संपर्क| एयर टू एयर किल्स 104… कितना ताकतवर है अमेरिका का ‘महाबली’ फाइटर, जो चीन को पिलाएगा… – भारत संपर्क