Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…

0
Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…
Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती, 8148 पदों के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्तीImage Credit source: Vishal Bhatnagar/NurPhoto via Getty Images

अगर आप राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी करना चाहते हैं और इसकी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. राजस्थान पुलिस ने 8 हजार से अधिक पदों पर कांस्टेबल (सामान्य/ड्राइवर/बैंड) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के कुल 8148 पद भरे जाएंगे.

राजस्थान पुलिस ने जो आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है, उसमें लिखा है ‘राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिलों/इकाइयों में कांस्टेबल (सामान्य/चालक/बैंड) के 8148 (नॉन टीएसपी/टीएसपी) रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (वरिष्ठ माध्यमिक स्तर)-2024 पास अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. यह आवेदन पत्र राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (आरआईएसएल) द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क पर ऑनलाइन उपलब्ध है’.

नोट कर लें ये डेट्स

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 28 अप्रैल 2025
  • आवेदन की आखिरी डेट: 17 मई 2025
  • सुधार विंडो: 18 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक

पात्रता मानदंड क्या है?

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (वरिष्ठ माध्यमिक स्तर)-2024 में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एमबीसी और 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले एससी/एसटी अभ्यर्थी कांस्टेबल (जीडी), कांस्टेबल (इंटेलिजेंस), कांस्टेबल (आरएसी/एमबीसी), कांस्टेबल (ड्राइवर), कांस्टेबल (बैंड), कांस्टेबल (घुड़सवार), कांस्टेबल (डॉग स्क्वायड) के संबंधित पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र होंगे.

ये भी पढ़ें

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/परीक्षा संस्था से सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 Official Notification

आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर), राजस्थान से बाहर के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर कैटेगरी के तहत आने वाले पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/एससी/एसटी/टीएसपी/सहरिया को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा.

चयन प्रक्रिया क्या है?

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण/शारीरिक मानक परीक्षण और प्रॉफिशियंसी टेस्ट शामिल होंगे. सभी पात्र और सफल उम्मीदवारों की एक संयुक्त मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और प्रॉफिशियंसी टेस्ट, विशेष योग्यताओं में प्राप्त अंकों के अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.

ये भी पढ़ें: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की 9,970 भर्तियों के लिए आज से आवेदन शुरू, देखें जोन वाइज वैकेंसी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

iPhone से Laptop में फोटो कैसे ट्रांसफर करें? क्या है आसान तरीका? – भारत संपर्क| 31 छक्के, 26 चौके, ठोक दिए हैं 349 रन…निकोलस पूरन खाते हैं खास चीज, ये है… – भारत संपर्क| राणा सांगा विवाद: काशी में सपा नेता पर चाकू से हमला, आखिलेश यादव ने सरकार क… – भारत संपर्क| भाई की मौत के बाद भाभी से की शादी… चार साल साथ रहने के बाद पीट-पीटकर मार…| ठंडी तासीर के हैं ये 5 नेचुरल पाउडर, गर्मी में लाएंगे चेहरे पर निखार