राजस्थान PTET 2024 का एडमिट कार्ड जारी, जानें क्या है एग्जाम गाइडलाइंस |…
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. Image Credit source: freepik
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा की ओर से राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन एजुकेशन एंट्रेंस टेस्ट (PTET 2024) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 9 जून को किया जाएगा.
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें एग्जाम सेंटर में बिना हाॅल टिकट के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम सेंटर पर एक आधिकारिक फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्य या फिर वोटर आईकार्ड भी लेकर जाना है. हाॅल टिकट और आधिकारिक पहचान पत्र के मिलान के बाद ही कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें – बीएचयू से फ्री में करे ये 15 कोर्स, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें
Rajasthan PTET Admit Card 2024 कैसे करें डाउनलोड
- यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध कोर्स के नाम (दो वर्षीय या चार वर्षीय) पर क्लिक करें.
- अब कैंडिडेट क्रेडेंशियल दर्ज करें और लाॅगिन करें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आज जाएगा.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
राजस्थान पीटीईटी राज्य के प्रतिभागी संस्थानों द्वारा प्रस्तावित चार वर्षीय बीए-बीएड, चार वर्षीय बीएससी-बीएड और दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. एग्जाम का आयोजन हर साल किया जाता है और परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं.