Rajasthan PTET Result 2024 जारी, यहां रोल नंबर से करें चेक | Rajasthan PTET…


राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. Image Credit source: getty images
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 9 जून 2024 को किया गया था.
परीक्षा के लिए 4.28 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और एग्जाम में 88 फीसदी से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. इस परीक्षा का आयोजन 2 वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रम और 4 वर्षीय बी.ए. बी.एड./बी.एससी. बी.एड. पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए किया जाता है.
Rajasthan PTET Result 2024 ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए PTET- 2024 Result के लिंक पर क्लिक करें.
- अब यहा कोर्स का चयन करें और डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
Rajasthan PTET 2024 Result link अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
कब शुरू होगी काउंसलिंग?
बी.एड कोर्स में एडमिशन के लिए पीटीईटी स्कोरकार्ड महत्वपूर्ण है. दाखिला काउंसलिंग के जरिए होगा. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जा सकता है. काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को पीटीईटी स्कोरकार्ड सहित कई अन्य डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. सीटें मेरिट और वरीयताओं के आधार पर आवंटित की जाएंगी.
काउंसलिंग में जिन अभ्यर्थियों को सीट अलाॅट की जाएगी उन्हें संबंझित काॅलेजों में जाकर डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए रिपोर्ट करना होगा और फीस जमा करनी होगी. एडमिशन संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
एग्जाम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चली थी. आवेदन ऑनलाइन मोड में मांगे गए थे. प्रोविजनल आंसर-की 17 जून को जारी की गई थी. इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद रिजल्ट घोषित किया गया था. एग्जाम में शामिल होने वाले अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को जनरल कैटेगरी में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें – डीयू ने जारी किया शैक्षणिक कैलेंडर, यहां करें चेक