रजगामार चौकी पुलिस ने चलाया जागरूक अभियान- भारत संपर्क

0

रजगामार चौकी पुलिस ने चलाया जागरूक अभियान

कोरबा। जिले में साइबर अपराध एवं बैंकिंग धोखाधड़ी से संबंधित मामलों में सजग कोरबा अभियान जारी है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने नए तरीके का दिशा निर्देश जारी करते हुए अभिनव प्रयोग बतौर रजगामार चौकी प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद खूंटे एवं उनके मातहत स्टाफ के माध्यम से वनांचल क्षेत्रों के ग्रामीणों को महुआ संबंधी अपराध चाहे वह आर्थिक, सामाजिक एवं शारीरिक हिंसा तथा लैंगिंग संबंधी क्यों न हो उस पर अंकुश लगाने के लिए सजग वनांचल रजगामार अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी सिलसिले में रजगामार, आमाडांड, कोरकोमा, कोई, बताती आदि गांव में लोगों के बीच पहुंचकर महुआ संबंधी किसी भी तरह के अपराध रोकने काम शुरू कर दिया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बालको ने ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के लिए लागू की शिक्षा…- भारत संपर्क| कोयला व्यापारी आत्महत्या प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार, 33…- भारत संपर्क| फेसबुक पेज पर हिंदू देवी देवताओं और महापुरुषों को दी जा रही…- भारत संपर्क| Wd,Wd,Wd,Wd,Nb,4,6… मैच में गेंदबाजी भूल गए संदीप शर्मा, बौखला गए राहुल द… – भारत संपर्क| पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, चालक जिंदा जला, पसान…- भारत संपर्क