800 करोड़ी फिल्म के बाद क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के बरसाएंगे राजकुमार राव, इस… – भारत संपर्क

0
800 करोड़ी फिल्म के बाद क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के बरसाएंगे राजकुमार राव, इस… – भारत संपर्क
800 करोड़ी फिल्म के बाद क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के बरसाएंगे राजकुमार राव, इस दिग्गज की बायोपिक में करेंगे काम!

किस खिलाड़ी का किरदार निभाएंगे राजकुमार? (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने हाल ही में खुलासा किया था कि वो एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म पर काम कर रहे हैं. अब खबरें हैं कि उनकी इस फिल्म का हीरो भी मिल गया है. मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक विक्रमादित्य की स्पोर्ट्स बायोपिक के लिए राजकुमार राव से बातचीत चल रही है.

विक्रमादित्य लंबे समय से अपनी स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म के लिए हीरो की तलाश में थे. अब माना जा रहा है कि उनकी तलाश स्त्री 2 एक्टर राजकुमार राव पर आकर खत्म हुई है. अगर सब कुछ सही रहता है तो राजकुमार राव और विक्रमादित्य की जोड़ी एक बार फिर से नजर आएगी. इससे पहले दोनों साल 2017 की फिल्म ‘ट्रैप्ड’ में साथ काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें

स्पोर्ट्स बायोपिक के लिए राजकुमार के नाम पर मुहर!

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया, ”विक्रमादित्य एक रियल लाइफ एथलीट पर आधारित स्पोर्ट्स फिल्म पर काम कर रहे हैं. राजकुमार ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई है.” साथ ही सूत्र ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरुआत में तेज गति के साथ चलेगी.

सौरव गांगुली की है बायोपिक?

लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक बनने वाली है. कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सौरव की भूमिका के लिए आयुष्मान खुराना से संपर्क किया गया था. और बताया गया था कि उन्होंने फिल्म के लिए हां कह दिया था. लेकिन अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सौरव की बायोपिक में अहम किरदार में राजकुमार होंगे. हालांकि ये साफ तौर पर नहीं कहा गया है कि ये सौरव की ही बायोपिक होगी.

राजकुमार राव का वर्क फ्रंट

राजकुमार राव ने साल 2024 में स्त्री 2 जैसी फिल्म से बॉक्स ऑफिस हिला दिया था. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे भी नजर आए थे. इसने बॉक्स ऑफिस पर 884 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब राजकुमार के पास इस स्पोर्ट्स बायोपिक के अलावा भूल चुक माफ, मालिक और टोस्टर जैसी फिल्में भी हैं. भूल चुक माफ में एक्टर पहली बार वामिका गब्बी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. दोनों की ये फिल्म 9 मई को रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी| सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी…- भारत संपर्क| चाचा- भतीजे ने किया भतीजे की प्रेमिका के साथ गैंगरेप — भारत संपर्क| Online Scam Alert: ऑनलाइन स्कैम हो जाए तो कहां करें शिकायत, क्या है सही तरीका? – भारत संपर्क