बदले गए बिलासपुर और रायपुर के डीआरएम, राजमल खोईवाल होंगे…- भारत संपर्क

0
बदले गए बिलासपुर और रायपुर के डीआरएम, राजमल खोईवाल होंगे…- भारत संपर्क

बिलासपुर डीआरएम का तबादला कर दिया गया है ।भारतीय रेलवे में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।रेलवे बोर्ड ने देशभर के 23 मंडल रेल प्रबंधकों यानी कि डीआरएम का तबादला किया है।जिसमें रायपुर और बिलासपुर मंडल के प्रबंधकों का भी नाम शामिल है।जारी आदेश के अनुसार बिलासपुर मंडल में अब राजमल खोईवाल को नया डीआरएम नियुक्त किया गया है।वे उत्तर पश्चिम रेलवे में एनएफएचएजी एवं आईआरएसएसई अधिकारी के रूप में कार्यरत थे और अब बिलासपुर मंडल में डीआरएम प्रवीण पांडे की जगह लेंगे।वहीं रायपुर मंडल में कोगंती संबसीवा राव को नया डीआरएम बनाया गया है।वे दक्षिण मध्य रेलवे में एसएजी एवं आईआरटीएस अधिकारी के तौर पर काम कर चुके हैं और वे संजीव कुमार का स्थान लेंगे।इसी तरह भारतीय रेल ने अन्य मंडलों के प्रबंधकों का भी तबादला किया है।


Post Views: 9


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क