राखड़ बांध प्रभावित ग्रामीणों का भड़का आक्रोश, मांगा मुआवजा,…- भारत संपर्क

0

राखड़ बांध प्रभावित ग्रामीणों का भड़का आक्रोश, मांगा मुआवजा, बांध टूटने से 15 से 20 एकड़ खेतों की बुआई प्रभावित

 

कोरबा। ग्राम डिंडोलभांठा में सीएसपीजीसीएल कोरबा पश्चिम के राखड़ बांध फूटने की घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। बांध टूटने से 15 से 20 एकड़ खेतों में राखड़ युक्त पानी भर गया है, जिससे बुआई की तैयारी कर रहे किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है। घटना के बाद एसडीएम और तहसीलदार ने स्थल का निरीक्षण कर राखड़ से प्रभावित खेतों का सर्वे व मूल्यांकन का आश्वासन दिया था, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों की नाराजगी और बढ़ गई है। ग्रामीणों की चेतावनी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सीएसईबी प्रबंधन की होगी। प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन और सीएसईबी प्रबंधन दोनों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजा व त्वरित कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। गांव के सरपंच शारदा लता यादव, पूर्व सरपंच केशर सिंह, पूर्व जनपद सदस्य गोविंद नेताम और पूर्व उपसरपंच रणमत सिंह ने बताया कि बांध से पहले से ही राखड़ पानी का रिसाव हो रहा था, जिसकी जानकारी के बाद भी सीएसईबी प्रबंधन ने कोई सुधार नहीं किया । उचित पिचिंग और तटबंध की मरम्मत न होने के कारण भारी बारिश के दबाव में बांध का तटबंध का हिस्सा फूट गया। इधर डिंडोलभांठा के आश्रित ग्राम डोडकधरी के निवासियों को सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम पंचायत भवन में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया गया है,लेकिन अभी भी डर का माहौल है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री साय, मुख्यमंत्री ने खाद की उपलब्धता को लेकर…- भारत संपर्क| अमेरिका का एक B-2 बॉम्बर हुआ लापता! इस रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, ईरान का हाथ या कोई और… – भारत संपर्क| साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन…- भारत संपर्क| ईशान किशन-तिलक वर्मा का इंग्लैंड में गरजा बल्ला, फिर भी टूट गया दिल – भारत संपर्क| Viral Video: नन्हे हाथी को मेंढक ने बुरी तरह डराया, देखने लायक है जानवर का रिएक्शन