Rakhi Saree Looks: राखी पर दिखेगा क्लासी और स्टाइलिश लुक, ये पिंक साड़ियां करें…

ब्लश पिंक कलर की नेट साड़ी के साथ तृप्ति ने व्हाइट डीप नेक ब्लाउज पहना है. उनकी साड़ी में छोटे छोटे फूलों का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है. इसके साथ ही, बॉर्डर को सफेद सेक्विन लेस से सजाया गया है. आप इस साड़ी कोमिनिमल एक्सेसरीज के साथ कैरी कर सकती हैं.