हम सबके भैया, मोहन भैया… नारे से गूंजा लाड़ली बहना रक्षाबंधन कार्यक्रम | L… – भारत संपर्क

0
हम सबके भैया, मोहन भैया… नारे से गूंजा लाड़ली बहना रक्षाबंधन कार्यक्रम | L… – भारत संपर्क

लाड़ली बहना रक्षाबंधन कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव
सोमवार को रक्षा बंधन का त्योहार है. देश भर में इस पर्व के लिए रौनक देखी जा रही है. इससे पहले आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में लाड़ली बहना रक्षा बंधन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं लाड़ली बहनों का मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि मुख्य सेवक हूं. बहनों से ही पूरे परिवार की खुशहाली होती है और बहनें परिवार की समृद्धता का प्रतीक होती हैं. बहनों के समद्धशाली होने से परिवार में भी सम्पन्नता आती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनों में सम्पन्नता आती है तो मध्यप्रदेश भी आर्थिक रूप से खुशहाल और संपन्न होगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहना रक्षाबंधन पर्व के कार्यक्रम के तहत उज्जैन के होटल सॉलिटेयर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव को लाड़ली बहनों ने कलाई पर राखी बांधकर आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों पर पुष्प-वर्षा की और उन्हें स्नेहपूर्वक झूला झुलाया.
बेटियां परिवार की खुशहाली का प्रतीक
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस मौके पर कहा कि भारतीय संस्कृति में अनादिकाल से ही बहनों को देवी के रूप में पूजा जा रहा है. हमारे तीज-त्योहार समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में पिरोते हैं. भारतीय संस्कृति तीज-त्यौहारों से समृद्ध है. तीज-त्यौहारों से बने सांस्कृतिक सम्बन्धों की वजह से हमारी भारतीय संस्कृति अनादिकाल से सतत रूप से विकासशील है.
बहनों का आशीर्वाद हमारे सौभाग्य की बात
उन्होंने कहा कि यूनान, मिस्र व रोम आदि पुरानी सभ्यताएं अपना वैभव खो चुकी हैं, परन्तु भारतीय संस्कृति तीज-त्योहारों की समृद्धता के साथ कई आक्रांताओं के प्रहार के बावजूद भी चट्टान की तरह अखण्ड वैभव लिये खड़ी है और विश्व में अपना परचम लहरा रही है. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन कार्यक्रम के माध्यम से आप सभी बहनों का आशीर्वाद प्राप्त करने आया हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क