पुलिस झंडा दिवस के अवसर में रक्षित केन्द्र और अग्रसेन कॉलेज…- भारत संपर्क

0

पुलिस झंडा दिवस के अवसर में रक्षित केन्द्र और अग्रसेन कॉलेज में आयोजित किए गए कार्यक्रम, कोरबा पुलिस के द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिताएं

कोरबा। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस से राष्ट्रीय एकता दिवस तक पुलिस झंडा दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रक्षित केन्द्र और अग्रसेन कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किए गए।पुलिस स्मृति दिवस (21 अक्टूबर) से राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) तक पुलिस झंडा दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जिले के शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। जिसमें पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर रक्षित केंद्र में और कॉलेज में सेमिनार, व्याख्यान, चित्रकला, खेल कूद, मेहंदी, निबंध और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रक्षित केन्द्र और अग्रसेन कॉलेज में राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ सेमिनार, व्याख्यान, चित्रकला, खेल कूद, दौड़, गोला फेंक, और रंगोली का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस परिवार के सदस्यों और कॉलेज विद्यार्थी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कोरबा जिले के 12 शहीद जवानों के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से हैं परेशान, एक्सपर्ट से जानें इसका कारण और कम करने…| AC Tips: स्विच या रिमोट? एसी बंद करते वक्त 1 गलती से हो सकते हैं ये 4 बड़े… – भारत संपर्क| शराब ने ली दो जानें, पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी कर ली…- भारत संपर्क| संजय बांगर का बेटा जो बना लड़की, उसके नाम क्रिकेट में दर्ज हैं ऐसे रिकॉर्ड – भारत संपर्क| इससे अच्छा पागलखाने…सलमान खान के बिग बॉस का मिला ऑफर, कुणाल कामरा ने दिया ये… – भारत संपर्क