देश में राम भरोसे हवाई यात्रा, एटीसी क्लियरेंस के बिना ही इंडिगो ने भरी दिल्ली से…

0
देश में राम भरोसे हवाई यात्रा, एटीसी क्लियरेंस के बिना ही इंडिगो ने भरी दिल्ली से…
देश में राम भरोसे हवाई यात्रा, एटीसी क्लियरेंस के बिना ही इंडिगो ने भरी दिल्ली से बाकू की उड़ान

बिना क्लियरेंस इंडिगो ने भरी उड़ान

भारत में हवाई यात्रा इन दिनों ‘राम भरोसे’ हो चली है. कभी फ्लाइट 12 घंटे से ज्यादा लेट उड़ान भर रही हैं, कहीं यात्री फ्लाइट के कैप्टन को थप्पड़ मार रहे हैं, कहीं इंटरनेशनल रूट पर पर्याप्त ऑक्सीजन के बिना उड़ान संचालित हो रही है, तो हीं रनवे पर बैठकर यात्रियों को खाना खिलाया जा रहा है. अब इससे भी आगे जाकर इंडिगो की एक फ्लाइट ने बिना एटीसी क्लियरेंस ही उड़ान भर ली.

इंडिगो की एक फ्लाइट 6E 1803 ने सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अजरबेजान के बाकू के लिए शाम 7 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी. फ्लाइट के पायलट्स ने एयरपोर्ट पर मौजूद ‘एयर ट्रैफिक कंट्रोलर’ (एटीसी) से क्लियरेंस मिले बिना ही ये उड़ान भर ली. अब इस घटना पर बवाल मचा है.

DGCA ने शुरू की जांच

मामले का संज्ञान लेते हुए एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इतना ही नहीं डीजीसीए ने फ्लाइट के दोनों पायलट को फ्लाइंग ड्यूटी से हटा दिया है. वहीं एयरलाइंस की ओर से अपनी सफाई में कहा गया है कि घटना की जांच चल रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें

एटीसी का काम एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक को नियंत्रित रखना होता है. वहीं उड़ान के दौरान पायलट्स को जरूरी सुरक्षा निर्देश देने का काम भी एटीसी करता है. उड़ान भरने से पहले एटीसी की क्लियरेंस जरूरी होती है क्योंकि वह एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के सुरक्षित उड़ान भरने और लैंडिंग के लिए अहम होता है.

राम भरोसे हवाई यात्रा

देश में हवाई यात्रा लगता है सच में राम भरोसे चल रही है. हाल में दिल्ली-गोवा की एक फ्लाइट 12 घंटे लेट हुई थी, तो एक यात्री ने पायलट पर हमला कर दिया. इसके अलावा रनवे पर यात्रियों के खाना खाने को लेकर इंडिगो एयरलाइंस पर 1.2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है. वहीं एयर इंडिया के लॉन्ग रूट्स की फ्लाइट्स पर सिक्योरिटी को अनदेखी करने का मामला भी सामने आया, जिसे लेकर डीजीसीए ने 1.10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार: बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने…| शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क