बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई – भारत संपर्क

0
बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई – भारत संपर्क
बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई

एकता कपूर और राम कपूर Image Credit source: सोशल मीडिया

पिछले कुछ दिनों से टेलीविजन इंडस्ट्री में राम कपूर और एकता कपूर के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में है. इसकी शुरुआत तब हुई जब राम कपूर ने एक इंटरव्यू में उनके सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में साक्षी तंवर के साथ इंटीमेट सीन करने में अपनी असहजता के बारे में बात की. उनका इंटरव्यू लाइव होने के तुरंत बाद, एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर बिना किसी का नाम लिखे एक पोस्ट शेयर किया और इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “एक अनप्रोफेशनल एक्टर मेरे शो के बारे में इंटरव्यू दे रहा है. उसे अपना मुंह बंद रखना चाहिए. सब गलत जानकारी और मनगढ़ंत कहानियां है. लेकिन चुप्पी में भी गरिमा होती है.” एकता के इस पोस्ट को सीधे तौर पर राम कपूर के बयान से जोड़कर देखा गया, अब इस पूरे मामले पर राम कपूर की बीवी गौतमी कपूर ने बात की है.

गौतमी ने एक यूट्यूब चैनल विकी लालवानी को दिए इंटरव्यू में कहा, “राम हमेशा से अपने मन की बात स्पष्ट रूप से कहते हैं. वो कभी भी अपनी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश नहीं करते. मैं उनकी इस ईमानदारी का सम्मान करती हूं. राम ने जो भी कहा, वो उनका सच था. वो कभी भी सोच-समझकर या तैयारी करके जवाब नहीं देते. मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता.” गौतमी ने यह भी कहा कि इस पुराने मामले पर उनकी राय ज्यादा मायने नहीं रखती, क्यों वो इस शो को हिस्सा नहीं थीं.

असहज थे राम

गौतमी ने आगे ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में इंटीमेट सीन के बारे में बात करते हुए कहा कि उस समय टेलीविजन पर इस तरह के इंटिमेट सीन बिल्कुल नए थे. राम की असहजता सिर्फ अपनी नहीं, बल्कि उनकी फीमेल को-स्टार (साक्षी तंवर) के लिए भी थी, जो उनके साथ काम कर रही थीं. गौतमी ने जोर देकर कहा कि राम हमेशा अपने को-स्टार्स का बहुत ध्यान रखते हैं और सभी उनके इस ऐटिटूड की प्रशंसा करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी को राम का जवाब पसंद नहीं आया, तो यह उनकी व्यक्तिगत पसंद है और वो इस पर कोई सफाई देना चाहतीं.

ये भी पढ़ें

एकता का भी किया बचाव

एकता कपूर द्वारा राम को ‘अनप्रोफेशनल’ कहे जाने की अफवाहों पर भी इस इंटरव्यू में गौतमी ने स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने कहा, “एकता ने सीधे तौर पर राम को कुछ नहीं कहा था. उनके पोस्ट में किसी का नाम नहीं था. ये बात किसी और के बारे में भी हो सकती थी. लोगों ने इस बात को बेवजह तूल दे दिया. ये कोई बड़ी बात नहीं है, मैं राम और एकता दोनों का ही सम्मान करती हूं.” दरअसल राम कपूर और उनकी पत्नी दोनों ने एकता कपूर के शो में काम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुकेश अंबानी का बड़ा दिल, करोड़ों लोगों को 50 दिन तक फ्री मिलेगी ये सर्विस – भारत संपर्क| ऑपरेशन ‘प्रहार’ के तहत ऑनलाइन सट्टा वसूली करने वाला आरोपी…- भारत संपर्क| आमने-सामने भाई-भाई… अजय देवगन से भिड़ेंगे Sanjay Dutt, अक्षय कुमार से बचकर… – भारत संपर्क| इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने PSL में गाड़ा झंडा, 9 पारियों में ठोका चौथा शतक, … – भारत संपर्क| Viral: बाथरूम सिंगर तो सुना होगा, आज पाइप सिंगर भी देख लीजिए; बंदे ने सुरीली आवाज से…