Ramadan 2024: इफ्तार पर पाबंदी के बाद अब सऊदी ने चंदे पर जारी किया नया फरमान | saudi… – भारत संपर्क

0
Ramadan 2024: इफ्तार पर पाबंदी के बाद अब सऊदी ने चंदे पर जारी किया नया फरमान | saudi… – भारत संपर्क
Ramadan 2024: इफ्तार पर पाबंदी के बाद अब सऊदी ने चंदे पर जारी किया नया फरमान

बयान में कहा गया है कि सऊदी के बाहर चंदा देने के लिए एकमात्र इकाई KS रिलीफ है. /AFP

रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. दुनियाभर में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग इस महीने जकात देते हैं यानी चंदा देते हैं. इसी चंदे को लेकर सऊदी अरब सरकार ने कुछ सख्त निर्देश दिए हैं. इससे पहले सऊदी मस्जिदों में इफ्तार पर भी पाबंदी लगा चुका है.

इस्लाम धर्म के पांच स्तंभों में रोजा, जकात (charity), हज, नमाज, और शहादा (एक ईशवर को मानना) शामिल है. रमजान के महीने में ही अधिकतर मुस्लिम ‘जकात’ निकालते हैं यानी चंदा देते हैं. बता दें अपने माल में से गरीबों को दान करना ही ‘जकात’ कहलाता है. जहां लोग खुद से भी सीधे तौर पर गरीबों को जकात दे सकते हैं, तो दुनिया भर में कई संस्थाएं भी इस काम को करती हैं. इन संस्थाओं में मुसलमान अपनी जकात का पैसा देते हैं. लेकिन कई संस्थाओं को मदद के चंदे में धांधली करते हुए भी पाया गया है. जिसके मद्देनजर सऊदी सरकार ने रमजान की डोनेशन किसी भी गैर-सरकारी संस्था में न देने की हिदायत दी है.

ये भी पढ़ें

“जकात की आड़ में कुछ लोग कर सकते हैं धांधली”

प्रेसीडेंसी ऑफ स्टेट सिक्योरिटी के प्रवक्ता ने एक्स (X) पर एक बयान जारी कर कहा, “रमजान के दौरान धार्मिक कामों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इसके इनकम सोर्स बढ़ाने के लिए हम लोगों को सलाह देते हैं कि विदेशों में दिया जाने वाला चंदा किगंडम के अधिकृत चैनलों और संस्थाओं में ही जमा करें.”

इस नोटिस में ये भी कहा गया कि कुछ संस्थाओं और व्यक्तियों द्वारा जकात की आड़ में नागरिकों से चंदा जुटाया जा रहा है, जिसके गलत इस्तेमाल होने की संभावना है. बयान में बताया गया है जो नागरिक सऊदी के बाहर दान करना चाहते हैं उनके लिए एकमात्र इकाई KS रिलीफ (King Salman Humanitarian Aid and Relief) है.

नोटिस में ये भी कहा गया है कि निर्देशों का उल्लंघन करने वाले दानकर्ताओं को किंगडम के कानूनों के मुताबिक जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

कौन से देशों में दान करते हैं सऊदी नागरिक?

सऊदी अरब से डोनेशन दुनिया भर के गरीब देशों के लिए निकाली जाती है. रमजान के महीने में सऊदी सरकार और वहां के नागरिक अरबों रुपये की मदद गरीब देशों में भेजते हैं. सऊदी से मदद लेने वाले देशों में फिलिस्तीन, सुडान, बांग्लादेश, पाकिस्तान आदि शामिल हैं. सऊदी सरकार ने साल 2015 में दुनिया भर में मदद पहुंचाने के लिए KS रिलीफ सेंटर की स्थापना की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से 2027 तक 5 लाख हितग्राहियों…- भारत संपर्क