Ramadan 2024: सऊदी अरब में अब रमजान को लेकर भी नए नियम बने, मस्जिद के अंदर इफ्तार पर… – भारत संपर्क

0
Ramadan 2024: सऊदी अरब में अब रमजान को लेकर भी नए नियम बने, मस्जिद के अंदर इफ्तार पर… – भारत संपर्क
Ramadan 2024: सऊदी अरब में अब रमजान को लेकर भी नए नियम बने, मस्जिद के अंदर इफ्तार पर रोक

सऊदी अरब ने रमजान के मद्देनजर नई गाइडलाइन जारी की है. जिसमें मस्जिदों में होने वाले इफ्तार और चंदे पर पाबंदी लगाई है.

रमजान का पवित्र महीना आने वाला है, इस्लाम धर्म में इस महीने की खास अहमियत बताई गई है. रमजान को लेकर पूरी दुनिया में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस्लाम का केंद्र माने जाने वाले सऊदी अरब ने रमजान के मद्देनजर नई गाइडलाइन जारी की है. जिसमें मस्जिदों में होने वाले इफ्तार को लेकर कुछ पाबंदियां लगाई हैं, यहां तक कि इमाम को इफ्तार के लिए लोगों से चंदा लेने के लिए भी मना किया है. बता दें कि रमजान में रोजा (उपवास) खोलने के लिए ज्यादातर मस्जिदों में इफ्तार (शाम के वक्त खाने-पीने) का इंतजाम किया जाता है, ये इंतजाम मुसाफिरों, गरीब लोगों के लिए होता है.

रमजान से पहले सऊदी की मिनिस्ट्री ऑफ इस्लामिक अफेयर कई तरह की तैयारियां करती है, ये पाबंदी भी इन्हीं तैयारियों का हिस्सा है. मिनिस्ट्री की ओर जारी आदेश में कहा गया है, रमजान में होने वाले इफ्तार मस्जिदों को साफ रखने की वजह से अंदर नहीं होने चाहिए. बल्कि इफ्तार का आयोजन एक निर्धारित स्थान या मस्जिद के आंगन में हो. इसका अलावा कई और पाबंदिया लगाई गई हैं, जैसे मस्जिदों के अंदर कैमरे का इस्तेमाल और साथ ही मीडिया को भी इमामों के भषण के सीधे प्रसारण पर रोक लगा दी गई है.

तरावीह में इमामों को लंबे बयान से मनाही

रमजान में होने वाली खास नमाज ‘तरावीह’ के दौरान मस्जिदों के इमामों को हिदायत दी गई है कि वे अपने बयानों को छोटा रखें. इसके अलावा मस्जिद में दिए जाने वाले बयानों (भाषणों) में सिर्फ रोजेदारों के लिए लाभकारी बातें बताने कहा गया है. साथ ही इफ्तार के तुरंत बाद होने वाली नमाज और अजान के बीच कम से कम 10 मिनट का समय देने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें

रमजान की अहमियत

इस साल रमजान 10 मार्च से शुरू होने वाले है इस महीने में पूरी दुनिया के मुसलमान रोजे रखते हैं और बुरे कामों से दूर रहकर पैगंबर मोहम्मद के बताए गए रास्ते पर चलने की कोशिश करते हैं. रोजे के दौरान मुसलमान हर दिन सुबह से सूर्यास्त तक खाने-पीने से परहेज करते हैं. रमजान के 30 रोजे रखने की खुशी में ही ईद-अल-फितर मनाई जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| विधानसभा की कार्यवाही से आमजनों को अवगत कराने में संसदीय…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क