रामपुर और बांधपाली मार्ग हुआ जलमग्न, भारी बारिश से घिनारा…- भारत संपर्क

0

रामपुर और बांधपाली मार्ग हुआ जलमग्न, भारी बारिश से घिनारा नाला का बढ़ा जलस्तर

कोरबा। जिले के करतला विकासखंड के अंतर्गत आने वाला घिनारा नाला इन दिनों भारी बारिश के चलते उफान पर है। जिससे घिनारा ग्राम से रामपुर और बांधपाली को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया है। इस कारण से ग्रामीणों की दैनिक आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है।ग्रामीणों के अनुसार यह समस्या हर साल मानसून में सामने आती है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। इस मार्ग का उपयोग विद्यालय जाने वाले छात्र, किसान, मजदूर और आम ग्रामीण रोज़मर्रा के कार्यों के लिए करते हैं, लेकिन नाले में तेज बहाव और पानी की गहराई के चलते अब रास्ता पार करना बेहद जोखिम भरा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार लोग इस बहाव में फंस भी चुके हैं और यह स्थिति कभी भी गंभीर हादसे का कारण बन सकती है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर जल्द से जल्द पुल या वैकल्पिक सुरक्षित व्यवस्था बनाई जाए, जिससे बारिश के मौसम में भी आवाजाही बाधित न हो। यह समस्या न केवल संपर्क विहीनता की है, बल्कि बच्चों की शिक्षा, किसानों की आजीविका और आम ग्रामीण जीवन पर भी सीधा असर डाल रही है। क्षेत्रवासियों ने चेताया है कि अगर शीघ्र स्थायी समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने पर विवश होंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक मंदिर के लिए भिड़ रहे थाईलैंड और कंबोडिया, ये है पूरी कहानी, भारत और चीन के लिए भी… – भारत संपर्क| Army Agniveer Result 2025: आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां…| प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय…- भारत संपर्क| *CM विष्णुदेव साय ने फरसाबहार में विश्राम गृह बनाने के लिए 1 करोड़ 72 लाख…- भारत संपर्क| Raigarh: प्रोफेसर आर पी अग्रवाल का स्वर्गवास, कल आशीर्वाद पुरम कॉलोनी से निकलेंगी… – भारत संपर्क न्यूज़ …