रामपुर विधायक के फर्जी लेटरपेड से निर्माण कार्य की मांग,…- भारत संपर्क

रामपुर विधायक के फर्जी लेटरपेड से निर्माण कार्य की मांग, कलेक्टर कार्यालय के आवाक जावक शाखा में पत्र जमा, विधायक प्रतिनिधि ने पुलिस से वाट्सअप में की शिकायत
कोरबा। रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया के लेटरपेड से निर्माण कार्य स्वीकृत करने की मांग की गई है। कलेक्टर कार्यालय के आवक जावक शाखा में जमा लेटरपेड को विधायक प्रतिनिधि ने फर्जी बताते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने करतला थाना प्रभारी को अपनी शिकायत वाट्सअप में माध्यम से प्रस्तुत किया है। शासन द्वारा विकास कार्य के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना भी शामिल है। कलेक्टर कार्यालय के आवक जावक शाखा में 3 अप्रैल को रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया के लेटरपेड में योजना के तहत स्वीकृति संबंधी पत्र प्रस्तुत किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत चांपा के आवास पारा से मदन घर तक सीसी रोड के लिए 5 लाख, ग्राम पंचायत कनकी के दुबराज घर से नदी तक सीसी रोड 5 लाख, ग्राम पंचायत जोगीपाली मे रमैया घर से सरपंच घर तक सीसी रोड 5 लाख तथा ग्राम पंचायत कनकी के मंदिर धनुहार पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई है। विधायक के लेटरपेड मे प्रस्तुत इस पत्र पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल विधायक श्री राठिया के विधायक प्रतिनिधि प्रवीण ओगरे ने लेटरपेड को फर्जी बताते हुए करतला पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को वाट्सअप के माध्यम से भेजे गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि कलेक्टर कार्यालय के आवक जावक शाखा में 4 अप्रैल को जो पत्र प्रस्तुत किया गया है, वह लेटरपेड फर्जी है। इस लेटरपेड को किसी व्यक्ति द्वारा तैयार कर प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने फर्जी लेटरपेड में निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति की मांग करने वाले की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।