Ranbir Kapoor Superhit Movie: जब कटरीना कैफ ने शाहरुख की फिल्म के चक्कर में छोड़… – भारत संपर्क

0
Ranbir Kapoor Superhit Movie: जब कटरीना कैफ ने शाहरुख की फिल्म के चक्कर में छोड़… – भारत संपर्क
Ranbir Kapoor Superhit Movie: जब कटरीना कैफ ने शाहरुख की फिल्म के चक्कर में छोड़ दी रणबीर की पिक्चर, बाद में हुई पैसों की बारिश

रणबीर कपूर की इस फिल्म को कटरीना कैफ ने किया था रिजेक्ट

Ranbir Kapoor Superhit Movie: रणबीर कपूर की एक ऐसी फिल्म 13 साल पहले आई थी, जिसमें ना वो बोल सकते थे, ना सुन सकते थे और ना खास फाइट सीन थे फिर भी फिल्म सुपरहिट रही और उस फिल्म का नाम ‘बर्फी’ था जो 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज ने अहम रोल निभाए थे, लेकिन इनमें से एक रोल पहले कटरीना कैफ को ऑफर हुआ था.

आईएमडीबी के मुताबिक, फिल्म बर्फी में इलियाना डिक्रूज वाला रोल मेकर्स ने पहले कटरीना कैफ को ऑफर किया था. बताया जाता है कि कटरीना ने कहानी सुन ली थी और अपना किरदार भी समझ लिया था लेकिन शूटिंग शुरू करने के कुछ दिन पहले ही इस फिल्म को करने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान की डेट्स मिल गई थीं और वो यश चोपड़ा की फिल्म को छोड़ना नहीं चाहती थीं. इसमें शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा भी थे.

Ranbir Kapoor Superhit Movie (1)

फिल्म बर्फी (2012)

कटरीना ने जब ये रोल रिजेक्ट किया तब ये इलियाना डिक्रूज को मिला जो बिना ऑडिशन के उन्होंने साइन किया था. रणबीर कपूर तो फिल्म में लीड एक्टर थे और प्रियंका चोपड़ा सेकेंड लीड एक्ट्रेस थीं. फिल्म बर्फी ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की थी और इसे किस ओटीटी पर देख सकते हैं? आइए बताते हैं.

फिल्म बर्फी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना था?

14 सितंबर 2012 को रिलीज हुई फिल्म बर्फी के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग बासु हैं. फिल्म की कहानी भी अनुराग बासु ने ही लिखी थी. वहीं ये फिल्म यूटीवी मूवीज के बैनर तले बनाई गई थी. फिल्म बर्फी रणबीर कपूर के किरदार बर्फी के ईर्द-गिर्द ही घूमती है. इनके अलावा प्रियंका चोपड़ा और इलिया डिक्रूज ने भी जबरदस्त काम किया था. फिल्म में सुमोना चक्रवर्ती, आकाश खुराना, जिस्सू सेनगुप्ता और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आए थे. अगर कमाई की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बर्फी का बजट 40 करोड़ था जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 175 करोड़ था और ये एक सुपरहिट फिल्म थी.

कहां देख सकते हैं फिल्म बर्फी?

फिल्म बर्फी में ‘मैं क्या करूं’, ‘फिर ले आया दिल’, ‘इत्ती सी हंसी, इत्ती सी खुशी’, ‘क्यों’ और ‘आला बर्फी’ जैसे गाने थे जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया और आज भी इन्हें सुना जाता है. फिल्म में गूंगे-बहरे लड़के बर्फी (रणबीर कपूर) की कहानी दिखाई गई जो मस्तमौला टाइप का होता है और उसे अपनी कमी से कोई फर्क नहीं पड़ता.

फिर उसे श्रुति घोष (इलियाना डिक्रूज) से प्यार हो जाता है, लेकिन उसकी शादी कहीं और हो जाती है. फिर दिल टूटने के बाद उसे अपनी कमी का एहसास होता है, लेकिन फिर उसकी लाइफ में एक और लड़की झिलमिल चटर्जी (प्रियंका चोपड़ा) आती है और उसके साथ बर्फी की कहानी कैसे मोड़ लेती है, इसे जानने के लिए आपको ये फिल्म यूट्यूब पर देख लेनी चाहिए, अगर ना देखी हो तो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या ‘गुलाम’ बन जाएगा ब्रिटेन, बदल रही डेमोग्राफी…इस्लाम वाला कैसा खतरा? – भारत संपर्क| Ranbir Kapoor Superhit Movie: जब कटरीना कैफ ने शाहरुख की फिल्म के चक्कर में छोड़… – भारत संपर्क| Study concentration: पढ़ाई में नहीं लग रहा है मन… कुर्सी पर बैठते ही ऊबने लगते…| Viral Video: मेट्रो में मासूम को नहीं मिली सीट तो उसने बैठाया तगड़ा जुगाड़…मासूमियत…| Asia Cup 2025: UAE ने ओमान को 42 रनों से हराया, सुपर-4 की रेस में पाकिस्तान… – भारत संपर्क