बाप बन गया रे…पिता बनने के बाद सातवें आसमान पर हैं रणवीर सिंह, पहला रिएक्शन ही… – भारत संपर्क


रणवीर सिंह ने पिता बनने की खुशी की जाहिर
सितंबर महीने के शुरुआती दिनों में बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर नन्हीं परी का आगमन हुआ. माता-पिता बनने के बाद से दोनों ही कैमरे से दूर थे और पब्लिक में भी कोई अपीयरेंस नहीं दे रहे थे, लेकिन हाल ही में रणवीर सिंह पिता बनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए. इस दौरान उन्होंने मीडिया वालों से मुलाकात की और साथ ही अपनी खुशी भी जाहिर की.
रणवीर ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करने गए थे, जहां उन्होंने पैपाराजी से बातचीत की. रणवीर सिंह ने इवेंट में आने पर पहले तस्वीरें क्लिक करवाई उसके बाद उन्होंने सभी से जाकर हाथ मिलाया और उनसे कहा, “बाप बन गया रे.” इवेंट में आने के दौरान उनकी खुशी साफ उनके चेहरे पर देखी जा सकती थी. रणवीर के इस वीडियो के वायरल होने के बाद से उनके फैन्स पोस्ट पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. किसी यूजर ने उनके लुक्स की तारीफ की तो किसी ने उनके पिता बनने पर उन्हें बधाईयां भी दीं.
ये भी पढ़ें
8 सितंबर को बने माता-पिता
गणेश चतुर्थी के अगले दिन यानी 8 सितंबर को दीपिका ने मुंबई के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. हालांकि, दीपिका वहां एक दिन पहले से ही एडमिट हो गई थीं. उस दौरान रणवीर सिंह और दीपिका के माता-पिता भी हॉस्पिटल में मौजूद रहे. माता-पिता बनने के बाद दोनों ही एक्टर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बेटी के आने के बारे में पोस्ट डाला था. उस पोस्ट में लिखा था, “वेलकम बेबी गर्ल 8.9. 2024 रणवीर और दीपिका.” अभी तक कपल ने बेबी गर्ल की कोई भी तस्वीर पोस्ट नहीं की है. रणवीर और दीपिका साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे.
ओलंपियन्स और पैरालिंपियन्स का इवेंट
‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ इवेंट अंबानी परिवार ने ऑर्गेनाइज किया था. इस इवेंट को ओलंपियन और पैरालिंपियन की जीत की खुशी मनाने के लिए ऑर्गेनाइज किया गया था, जिसमें 140 ओलंपियन और पैरालिंपियन शामिल हुए थे. इस इवेंट में नितेश कुमार, हरविंदर सिंह, धरमबीर नैन, नवदीप सिंह और प्रवीण कुमार ने दीपा मलिक, सानिया मिर्जा, कर्णम मल्लेश्वरी, पुलेला गोपीचंद जैसे खेल के दिग्गजों और रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स भी शामिल हुए थे.