जबलपुर पुलिस की पकड़ में आया ‘चूहा’, NSA लगा भेजा जेल; मर्डर सहित 18 मामले … – भारत संपर्क

0
जबलपुर पुलिस की पकड़ में आया ‘चूहा’, NSA लगा भेजा जेल; मर्डर सहित 18 मामले … – भारत संपर्क

आरोपी ‘चूहा’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस इन दिनों ‘चूहा’ के आतंक से इस कदर परेशान है कि पुलिस को इस ‘चूहा’ के खिलाफ NSA यानी कि राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल में बंद करना पड़ा. इस ‘चूहा’ के खिलाफ जबलपुर में 18 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या, अवैध वसूली, मारपीट, आर्म्स एक्ट, शासकीय कार्य में बाधा, पथराव सहित कई केस दर्ज हैं.
ये ‘चूहा’ जबलपुर पुलिस के लिए काफी समय से सिर दर्द बना हुआ था. SP आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना ने ‘चूहा’ के खिलाफ NSA यानि राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत वॉरंट जारी किया था. जिस पर पुलिस ने जाल बिछाते हुए उसे गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल में दाखिल कराया.
थाना प्रभारी अधारताल राजकुमार खटीक ने बताया कि 24 वर्षीय विवेक उर्फ चूहा पांडे अधारताल थाना क्षेत्र के सुहागी वैलकम कॉलोनी पटेल नगर का एक शातिर और अपराधी प्रवृत्ति का बदमाश है. ये आए दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम देता रहता है.
‘चूहा’ पर अब तक 18 मामले दर्ज
‘चूहा’ ने 16 साल की उम्र से अपराध की दुनिया में कदम रखा था. 2018 से यह लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. ‘चूहा’ अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बनना चाहता था, जिसके लिए आए दिन अपराध करता था. चूहा के खिलाफ जबलपुर पुलिस ने हत्या, अवैध वसूली, मारपीट, आर्म्स एक्ट, शासकीय कार्य में बाधा, पथराव मिलाकर करीब 18 मामले दर्ज किए हैं. चूहा के खिलाफ समय-समय पर पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई, लेकिन चूहा अपनी आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध दुनिया में कदम बढ़ाते चला जा रहा था.
पुलिस ने ‘चूहा’ को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शातिर बदमाश के खुले में घूमने से पुलिस को लग रहा था कहीं ये फिर किसी वारदात को अंजाम न दे. इसी को देखते हुए SP आदित्य प्रताप सिंह ने इसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया था. बदमाश विवेक उर्फ चूहा पांडे के खिलाफ NSA लगाकर इसे जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना के पास प्रस्तुत किया गया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकास खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन, शिविर में 644 लोग लाभान्वित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Stree 3: श्रद्धा कपूर की वजह से ‘स्त्री 3’ में क्यों काम नहीं करना चाहतीं… – भारत संपर्क| गृह युद्ध अथवा विश्व युद्ध को बहुत दिनों तक नहीं टाला जा…- भारत संपर्क| *राज्य के सभी जिलों में खुलेंगे अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र : मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क| SSC MTS Havaldar परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानें कब होगा…