रतन टाटा इन पर करते हैं सबसे अधिक भरोसा, दे रखा है 11 लाख…- भारत संपर्क

0
रतन टाटा इन पर करते हैं सबसे अधिक भरोसा, दे रखा है 11 लाख…- भारत संपर्क
रतन टाटा इन पर करते हैं सबसे अधिक भरोसा, दे रखा है 11 लाख करोड़ का कारोबार

रतन टाटा और एन चन्द्रशेखरन

रतन टाटा, बिजनेस जगत की वो हस्ती हैं, जो ना सिर्फ टाटा समूह को अपने नेतृत्व में शिखर पर ले जाने के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपने जीवन में लिए फैसले के चलते भी वह लोगों के आदर्श बने हुए हैं. आज हम आपको रतन टाटा के जीवन में लिए एक ऐसे फैसले के लीड कैरेक्टर के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में शायद ही आज से पहले आप जानते होंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रतन टाटा ने उस व्यक्ति को 11 लाख करोड़ रुपए के कारोबार की जिम्मेदारी दे रखी है. कहा जाता है कि वह व्यक्ति रतन टाटा का राइट हैंड है.

प्यार से लोग नटराजन बोलते हैं…

उस व्यक्ति का नाम है- एन चन्द्रशेखरन, जिन्हें प्यार से नटराजन के नाम से जाना जाता है, उन्होंने टाटा संस के अध्यक्ष की भूमिका निभाई है. इससे पहले, उन्होंने 2009 से 2017 तक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सीईओ और एमडी के रूप में भी कार्य किया है. उनके नेतृत्व में टीसीएस ने वित्त वर्ष 2015-2016 में 16.5 बिलियन डॉलर (लगभग 1.36 लाख करोड़ रुपये) के कुल रेवेन्यू के साथ शानदार ग्रोथ हासिल की थी, जिसने उसे भारत के सबसे वैल्यूएबल प्राइवेट फर्म के रूप में पहचान दिलाई थी.

कैसा रहा उनका करियर?

नटराजन के पास कोयंबटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु से एप्लाइड साइंसेज में ग्रेजुएशन की डिग्री और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली से कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) में मास्टर डिग्री है. टीसीएस में उनका शानदार करियर 1987 में शुरू हुआ, जहां उन्होंने एक इंटर्न के रूप में शुरुआत की और फिर वह देखते ही देखते कंपनी के टॉप पोजिशन को हासिल कर लिए.

ये भी पढ़ें

अपनी लीडरशिप में ग्रुप को दिलाई शानदार ग्रोथ

टाटा संस के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से एन चंद्रशेखरन डिजिटल इनोवेशन, स्टैबिलिटी और सप्लाई चेन को आसान बनाने की दिशा में भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं. भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफेक्चरिंग, कंज्यूमर इंटरनेट प्लेटफॉर्म और 5जी के लिए मोबाइल टेक्नोलॉजी में शानदार ग्रोथ के लिए जिम्मेदार रहे हैं.

टाटा संस उनके नेतृत्व में आज काम कर रहा है. बता दें कि टाटा ग्रुप को चलाने वाली संस्था टाटा संस ही है, जिसका कार्यभार अभी एन चंद्रशेखरन के पास है. इस समय संस का वैल्यूएशन 11 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है. उनके नेतृत्व में ग्रुप ने हाल ही में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया है.

सबसे अधिक सैलरी लेने वाले व्यक्ति

आपको जानकर हैरानी होगी कि एन चंद्रशेखरन का सैलरी पैकेज भारत में सबसे अधिक सैलरी लेने वाले लोगों की लिस्ट में है. उन्होंने 2019 के लिए 65 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज लिया था. वह भारत में सबसे अधिक वेतन पाने वाले बिजनेस एक्जीक्यूटिव हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज करने वाले पर एफआईआर- भारत संपर्क| सरकार की योजनाओं का नहीं मिला फायदा, लोग मांगकर खाने को हैं मजबूर, भाजपा ने… – भारत संपर्क| पहाड़ मंदिर चढ़ो प्रतियोगिता महिलाओं में दिखा काफी उत्साह नमिता सिंघल और सुमन अग्रवाल… – भारत संपर्क न्यूज़ …| कैंसर से जूझ रहीं हिना खान, ऑनस्क्रीन बेटी अश्नूर कौर बोलीं- उनसे बात हुई, वो… – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री आवास योजना से तिलक बाई बघेल को मिला स्वयं का घर – भारत संपर्क न्यूज़ …