रतन टाटा 3 साल में बदल डालेंगे पूरी कहानी, देखते रह जाएंगे…- भारत संपर्क

0
रतन टाटा 3 साल में बदल डालेंगे पूरी कहानी, देखते रह जाएंगे…- भारत संपर्क
रतन टाटा 3 साल में बदल डालेंगे पूरी कहानी, देखते रह जाएंगे…- भारत संपर्क

बीते करीब 20 साल में टाटा ग्रुप की एक कंपनी टाटा टेक ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई है. उससे पहले टीसीएस ने मार्केट में कदम रखा था. अब इंतजार ज्यादा लंबा नहीं होगा. टाटा ग्रुप अगले 2 से 3 सालों में करीब आधा दर्जन कंपनियों को लिस्ट कराने की प्लानिंग कर रही है. इसका मतलब है कि देश के शेयर बाजार निवेशकों को कमाई का पूरा मौका मिलने वाला है. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि टाटा संस का प्रमुख उद्देश्य ग्रुप की वैल्यू में इजाफा करना, भविष्य में ग्रोथ में बढ़ोतरी करना और चुनिंदा निवेशकों को एग्जिट का ऑप्शन देना है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर टाटा ग्रुप दो से 3 साल में क्या करने जा रहा है?

लाइन में है ये कंपनियां

जानकारों के अनुसार अगले दो से तीन साल में टाटा कैपिटल, टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, बिगबास्केट, टाटा डिजिटल, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा हाउसिंग और टाटा बैटरीज के आईपीओ मार्केट में लॉन्च हो सकमे हैं. ग्रुप काफी तेजी के साथ डिजिटल, रिटेल, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी जैसे नए ऐरा के सेक्टर्स में विस्तार करना चाहता है. टाटा संस की ओर से इस मामले में कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है.

जानकारी के अनुसार कैपिटल मार्केट में एंट्री करने फैसला हमेशा स्ट्रैटिजिक होता है. इसमें किसी तर​ह की जल्दबाजी की कोई गुंजाइश नहीं होती है. जानकारों ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि 20 या 25 साल पहले शुरू किया गया बिजनेस अब ग्रोथ फेज में है और मॉनेटाइज होने की स्थिति में है. साथ ही, टाटा संस के साथ चर्चा में स्पेसिफिक कंपनियों द्वारा कैलकुलेटिड फैसले लिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें

नवंबर में आया था टाटा टेक का आईपीओ

पिछले नवंबर में, टाटा टेक्नोलॉजीज ने 3,000 करोड़ का आईपीओ लॉन्च किया था, जो 2004 में भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाद ग्रुप का पहला इश्यू था. टाटा टेक का आईपीओ ओएफएस बेस्ड आईपीओ था. जिसके माध्यम से टाटा मोटर्स ने 2,314 करोड़ रुपए जुटाए, जबकि अल्फा टीसी होल्डिंग्स और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड ने क्रमशः 486 करोड़ और 243 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे. आईपीओ को 69 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था. जिसके बाद कंपनी की लिस्टिंग 165 फीसदी के प्रीमियम पर हुई थी.

क्या टाटा ग्रुप की प्लानिंग?

टाटा ग्रुप ने 2022 की अंतिम तिमाही में 2027 तक इमर्जिंग इंडस्ट्रीज में 90 बिलियन डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया था, जिसमें मोबाइल कंपोनेंट, सेमीकंडक्ट, ईवी, बैटरी, रिन्युअल एनर्जी और ई—कॉमर्स शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आने वाले सालों में यह निवेश 120 बिलियन डॉलर से ज्यादा होने के आसार हैं.

टाटा संस की वित्त वर्ष की एनुअल रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रुप ने कैपिटल, ग्रोथ और डिलीवरेजिंग बैलेंस शीट की जरुरतों के बेस पर नए और मौजूदा बिजनेस में निवेश किया है. टाटा संस को वित्त वर्ष 2023 में 33,252 करोड़ रुपए का डिविडेंड मिला. होल्डको ने हाल ही में लगभग 9,400 करोड़ रुपए जुटाने के लिए टीसीएस के 0.6 फीसदी शेयर बेचे.

इस महीने की शुरुआत में, टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल को अलग—अलग यूनिट में डिवाइड करने का ऐलान किया है. दोनों बिजनेस अलग-अलग, अलग-अलग लिस्टिड कंपनियों के रूप में काम करेंगे. विश्लेषकों ने कहा कि एक अलग लिस्टिड कमर्शियल व्हीकल कंपनी होने का बेनिफिट यह है कि यह कैपिटल मार्केट तक अधिक कुशलता से पहुंच बना सकती है.

अगले साल लिस्ट हो सकती है टाटा कैपिटल

कथित तौर पर ग्रुप भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मानदंडों को पूरा करने के लिए अगले साल टाटा कैपिटल की लिस्टिंग पर विचार कर रहा है. सितंबर 2022 में, आरबीआई ने टाटा कैपिटल और टाटा संस दोनों को नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) की ‘अपर लेयर’ के रूप में कैटेगराइज किया था, जिससे उन्हें कैटेगराइजेश की डेट से तीन साल के भीतर पब्लिक होना अनिवार्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अधिवक्ता आशीष मिश्रा पर हमला, SDM कार्यालय के बहुचर्चित बाबू,…- भारत संपर्क| ‘सुनाई देती हैं आवाजें…जेल में बंद तांत्रिक भूतों से करवा रहा परेशान’, FI… – भारत संपर्क| IND vs ZIM Live Score, 2nd T20I: जिम्बाब्वे के पास इतिहास रचने का मौका, क्य… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में हुए शामिल,…- भारत संपर्क| खुश हो जाइए, इंडियन 2 की रिलीज से 6 दिन पहले कमल हासन ने इंडियन 3 पर बड़ी बात कह… – भारत संपर्क