रतन टाटा की सबसे बड़ी कंपनी को मोटा घाटा, अंबानी की कंपनी ने…- भारत संपर्क
रतन टाटा की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस के लिए पिछला हफ्ता कुछ खास नहीं रहा. महज पांच कारोबारी दिनों में टीसीएस को एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ. नुकसान झेलने वाली दूसरी बड़ी कंपनी इंफोसिस रही, जिसे 52 हजार करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा. देश की टॉप 10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.97 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. वहीं दूसरी ओर 5 कंपनियां ऐसी रही जिनके मार्केट कैप में 90 हजार करोड़ रुपए ज्यादा का फायदा देखने को मिला. सबसे ज्यादा फायदा मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप को हुआ. आईटीसी और एयरटेल के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की टॉप 10 कंपनियों में से किसे फायदा और किसे नुकसान हुआ है.
देश की पांच टॉप कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट
- देश की टॉप 10 कंपनियों में से 5 कंपनियों के मार्केट में 1,97,958.56 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है.
- सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस को हुआ. जिसके मार्केट कैप में से 1,10,134.58 करोड़ रुपए घटकर 14,15,793.83 करोड़ रुपये हो गया.
- देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस का मूल्यांकन 52,291.05 करोड़ रुपए घटकर 6,26,280.51 करोड़ रुपए हो गया.
- देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट वैल्यूएशन 16,834.82 करोड़ रुपए घटकर 5,30,126.53 करोड़ रुपए हो गया.
- देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी का वैल्यूएशन 11,701.24 करोड़ रुपए घटकर 5,73,266.17 करोड़ रुपए रह गया.
- देश का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 6,996.87 करोड़ रुपए घटकर 10,96,154.91 करोड़ रुपए रह गया.
देश की इन पांच कंपनियों मार्केट में हुआ इजाफा
- वहीं दूसरी ओर देश की 10 टॉप कंपनियों में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 90,735.11 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला.
- देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का वैल्यूएशन 49,152.89 करोड़ रुपए बढ़कर 19,68,748.04 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
- देश के सबसे बड़े सरकारी लेंडर भारतीय स्टेट बैंक ने 12,851.44 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे उसका एमकैप 6,66,133.03 करोड़ रुपए हो गया.
- देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक आईटीसी का एमकैप 11,108.51 करोड़ रुपए बढ़कर 5,34,768.59 करोड़ रुपए हो गया है.
- देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल का एमकैप 9,430.48 करोड़ रुपए बढ़कर 6,98,855.66 करोड़ रुपए हो गया.
- देश के दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 8,191.79 करोड़ रुपए बढ़कर 7,65,409.98 करोड़ रुपए हो गया.