रतन टाटा की फेवरेट कंपनी ने अप्रैल में हर घंटे लगाया ‘शतक’,…- भारत संपर्क


रतन टाटा की टाटा मोटर्स ने अप्रैल के सेल्स के आंकड़ें जारी किए हैं.
टाटा मोटर्स रतन टाटा के दिल के कितने करीब है, यह सब इतिहास के पन्नों पर दर्ज है. आज यही टाटा मोटर्स मार्केट कैप के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है. कुछ दिन के लिए टाटा मोटर्स ने मारुति सुजुकी को भी पीछे छोड़ दिया था. अब सेल्स के मामले में भी टाटा मोटर्स तेजी से आगे बढ़ रहा है. अप्रैल के महीने के जो फ्रेश आंकड़ें सामने आए हैं. उसमें भी इस बात झलक साफ दिखाई दे रही है. आंकड़ों के अनुसार रतन टाटा की फेवरेट कंपनी ने अप्रैल के महीने में हर घंटे ‘शतक’ लगाया है. इसका मतलब है कि उन्होंने हर घंटे 100 से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर टाटा मोटर्स की ओर से किस तरह के सेल्स के आंकड़ें पेश किए हैं.
सेल्स में 11 फीसदी इजाफा
अप्रैल के महीने में टाटा मोटर्स की सेल्स की बल्क सेल में सालाना आधार पर 11.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार टाटा मोटर्स ने अप्रैल के महीने में 77,521 यूनिट बेची हैं. जबकि पिछले साल अप्रैल के महीने में यह आंकड़ा 69,599 देखने को मिला था. इसका मतलब है कि टाटा मोटर्स ने इस साल अप्रैल में पिछले साल के मुकाबले के 7,922 यूनिट सेल्स ज्यादा की है. अगर बात 2022 की करें तो यह आंकड़ा अप्रैल के महीने में 72,468 यूनिट थी. जबकि साल 2021 के अप्रैल के महीने में टाटा मोटर्स ने 41,729 यूनिट बेची थी. इसका मतलब है कि 2021 के बाद से अप्रैल के महीने में टाटा मोटर्स की सेल्स में करीब 86 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है.
हर घंटे 100 से ज्यादा यूनिट की सेल
टाटा मोटर्स ने अप्रैल के महीने सेल्स के मामले में हर घंटे शतक लगाया है. जी हां. अगर टाटा मोटर्स की अप्रैल की कुल सेल्स को हर घंटे के हिसाब से देखें तो करीब 108 यूनिट रोज बेची हैं. साल 2023 में यहां आंकड़ा करीब 97 यूनिट देखने को मिला था. जबकि साल 2022 में स्थिति थोड़ी बेहतर थी और कंपनी ने हर घंटे करीब 101 यूनिट की सेल की थी. वहीं दूसरी ओर साल 2021 में यह आंकड़ा सिर्फ 58 यूनिट का था. जानकारों की मानें तो टाटा मोटर्स अपने आपको काफी के साथ आगे बढ़ रहा है.
सीवी की सेल्स में 31 फीसदी इजाफा
मोटर वाहन विनिर्माता ने एक बयान में कहा, कंपनी की कुल डॉमेस्टिक सप्लाई पिछले महीने 12 फीसदी बढ़कर 76,399 यूनिट रही जो अप्रैल 2023 में यह 68,514 यूनिट थी. कुल पैसेंजर व्हीकल की सेल्स पिछले महीने दो फीसदी बढ़कर 47,983 यूनिट हो गई, जो अप्रैल 2023 में 47,107 यूनिट थी. अप्रैल 2024 में कुल कमर्शियल व्हीकल की सेल्स 29,538 यूनिट रही, जो अप्रैल 2023 की 22,492 यूनिट की तुलना में 31 फीसदी अधिक है.
एक हजारी हुआ टाटा मोटर्स का शेयर
टाटा मोटर्स के शेयर ने बीते एक साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार टाटा मोटर्स ने निवेशकों को करीब 110 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं मौजूदा साल में यह रिटर्न 27.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. बीते 6 महीने में टाटा मोटर्स ने 58 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. मौजूदा समय में एनएसई पर टाटा मोटर्स 1008 रुपए है. मंगलवार को कंपनी के शेयर में 0.74 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी.