रतनपुर पुलिस ने पकड़ा 45 लीटर महुआ शराब — भारत संपर्क

यूनुस मेमन

बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 45 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 9,000 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण: सूरज मरावी ऊर्फ सूर्या ऊर्फ कल्लू, उम्र 27 वर्ष, निवासी जूनाशहर रतनपुर/कोरबाभांवर, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़)।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अंजाम दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।
सूचना के अनुसार, 11 अप्रैल 2025 को ग्राम कोरबाभांवर स्थित महिला स्व सहायता समूह ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री की जानकारी पुलिस को दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम दामादपारा कोरबाभांवर में रेड मारी, जहां आरोपी सूरज मरावी भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस कार्रवाई में विशेष योगदान रहा –
थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक महेन्द्र नेताम, सुदर्शन मरकाम, शशीकांत कौशिक, कीर्ति पैकरा एवं महिला आरक्षक अंजेला खलखो का।
पुलिस की यह कार्यवाही क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Post Views: 1
