रतनपुर पुलिस ने 52 पाव देशी शराब के साथ आरोपी को किया…- भारत संपर्क

0
रतनपुर पुलिस ने 52 पाव देशी शराब के साथ आरोपी को किया…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम नवापारा रतनपुर पुल के पास रेड कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को 52 पाव देशी प्लेन शराब (कीमत लगभग ₹4160) के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान तुलेश कश्यप पिता स्व. नरेश कश्यप, उम्र 23 वर्ष, निवासी भेड़ीमुड़ा, थाना रतनपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी एक बिना नंबर की सफेद स्कूटी में शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस को देखते ही उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, लेकिन तुलेश कश्यप को मौके पर ही दबोच लिया गया। स्कूटी समेत अवैध शराब जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि तुलेश पूर्व में भी शराब संबंधी मामलों में जेल जा चुका है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, सउनि प्र.आर. कौशल खुटे, आरक्षक आकाश डोंगरे, देवानंद चंद्राकर, संजय यादव एवं नरेश पोर्ते की अहम भूमिका रही।

पुलिस द्वारा लगातार नशे के कारोबारियों पर सख्त नजर रखते हुए कार्रवाई जारी है।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज, Tv9 पर सबसे पहले चेक…| उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ भूमि विकास नियम, 1984 में बड़ा बदलाव – भारत संपर्क न्यूज़ …| कोहली-हेजलवुड चमके, मगर मैच पलटा RCB के इस खिलाड़ी ने, राजस्थान से छीनी जीत – भारत संपर्क| मेकअप ब्रश से भी हो सकते हैं पिंपल्स, जानें इसका कारण| न ऋतिक की वॉर 2, न सनी देओल की लाहौर 1947, बिना स्टार वाली ये पिक्चर जीत गई सबसे… – भारत संपर्क