चूहों ने करवा दिया सरकार को करोड़ों का फायदा, सच जानकर अधिकारियों ने की काम की तारीफ

0
चूहों ने करवा दिया सरकार को करोड़ों का फायदा, सच जानकर अधिकारियों ने की काम की तारीफ
चूहों ने करवा दिया सरकार को करोड़ों का फायदा, सच जानकर अधिकारियों ने की काम की तारीफ

चूहों ने सरकार को करावाया करोड़ों का फायदा Image Credit source: Instagram

अपने यहां के लोग चूहों से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं क्योंकि ये खाने के सामान को कुतरकर बर्बाद कर देते हैं. कई लोग चूहों को भगाने के लिए घर के कोनों में पिंजरा और रोटी में जहर मिलाकर रख देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी है, जहां चूहे रातों-रात इंटरनेट सेंशसेशन बन गए है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस काम को करने में सरकार को 7 साल लग गए, चूहों ने वो काम कुछ ही दिन में कर दिखाया.

हम बात कर रहे हैं Czechia के बारे में, यहां चूहों ने चमत्कार कर सारी दुनिया को हैरान कर दिया. दरअसल हुआ यूं कि सरकारी अधिकारी जिस काम के लिए सालों से परमिट का इंतजार कर रहे थे, उसे चूहों की एक फौज ने मजे-मजे में निपटा दिया. अब आलम तो ऐसा है कि वहां के अधिकारी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. शेज रिपब्लिक नाम के देश में सरकार Brdy Nature Park में एक बांध बनाने की कोशिश में थी. जिसका मुद्दा साल 2018 से घूम रहा था.

करोड़ों का होने वाला था खर्च

हालांकि परमिट ना मिलने के कारण ये फाइल टेबल टू टेबल घूम रही थी क्योंकि इसे बनाने में तकरीबन एक करोड़ रुपये खर्च हो रहे थे. हालांकि सरकार ने सोचा नहीं था कि बीवर्स नाम के यूरोपियन चूहों की टीम उनके इस काम को फ्री में कर देंगे.

हैरानी की बात तो ये है कि कुछ चूहों की टीम ने तो सिर्फ दो दिन के भीतर ही सही जगह पर खुदाई करके बढ़िया काम करके अधिकारियों को हैरान कर दिया. इसके लेकर ज़ूलॉजिसस्ट जिरी व्लैक का कहना है कि बीवर्स के भीतर वो क्षमता है कि वो दो रातों में ही वो काम कर सकते हैं, जिसके लिए हम इंसानों को एप्रूवल और परमिट की ज़रूरत पड़ती है.

फ्री में हो गया काम

इस काम को देखने के बाद Area Administrator ने कहा कि चूहों ने वाकई बड़ा ही बेमिसाल काम किया है और कहा कि ये पिछले सात सालों से पेडिंग में चल रहा था और हम लोगों के लिए सिर का दर्द बना पड़ा था क्योंकि इस प्रोजेक्ट में जमीन की ओनरशिप से लेकर प्रोजेक्ट बनाने तक पर बवाल चल रहा था.

हालांकि इन सबके बीच चूहों ने इस काम को आसानी से कर दिया. इंजीनियर्स को हैरानी इस पर बात हो रही है कि खुदाई भी बिल्कुल सही जगह पर की है, जिसे डैम का डिजाइन और ज्यादा बेहतरीन बनेगा और इसके लिए हमें कोई फीस भी नहीं देनी पड़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव| IPL 2025 के बाद भी संन्यास नहीं लेंगे एमएस धोनी? MI के खिलाफ हार के बाद दिय… – भारत संपर्क