‘मुझे गोली मार देंगे’… किस बात से डर गई थीं रवीना टंडन? देना पड़ा था ऐसा बयान – भारत संपर्क

0
‘मुझे गोली मार देंगे’… किस बात से डर गई थीं रवीना टंडन? देना पड़ा था ऐसा बयान – भारत संपर्क
'मुझे गोली मार देंगे'... किस बात से डर गई थीं रवीना टंडन? देना पड़ा था ऐसा बयान

रवीना टंडन को किस बात का था डर?

बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार राजनीति में भी हाथ आजमा चुके हैं. कईयों को राजनीति की दुनिया रास आई तो कई स्टार्स का पॉलिटिक्स से मोहभंग हो गया था. कई कलाकारों से राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल भी किया गया है. बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन से भी एक बार इसी तरह का सवाल किया गया था. हालांकि उन्होंने हैरानी भरा जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि वो राजनीति में आएगी तो कोई उन्हें गोली मार देगा. आइए जानते हैं कि उन्हें किस बात का डर सताया था और एक्ट्रेस ने आखिर ऐसा बयान क्यों दिया था?

राजनीति में आई तो कोई गोली मार देगा

52 साल की रवीना टंडन ने लहरें नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी. उनसे पॉलिटिक्स में एंट्री पर सवाल हुआ तो एक्ट्रेस ने कहा था, ”जिस दिन मैं राजनीति में गई तो उस दिन मुझे कोई गोली मार देगा. क्योंकि मैं सच को झूठ में बदल नहीं सकती. मेरे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है कि अगर मुझे कुछ पसंद नहीं है तो वह मेरी शक्ल पर आ जाता है.”

इस वजह से नहीं ली राजनीति में एंट्री

रवीना टंडन ने इस मामले में अपने डर को भी जाहिर किया था. उन्होंने आगे कहा था, ”साथ ही मैं उस पर रिएक्ट किए बिना रह नहीं सकती और लड़ने लगती हूं. ईमानदारी से कहा जाए तो आज कल के दौर में ये पॉलिसी ठीक नहीं है. यही कारण है जो पॉलिटिक्स में नहीं जाना चाहती और जो भी मुझे ये सलाह देता है तो उसको तुरंत मना कर देती हूं.”

बड़े पर्दे पर पॉलिटिशियन बन चुकीं हैं रवीना

असल जिंदगी में चाहे रवीना राजनीति से दूर ही रहना चाहती हों, हालांकि रील लाइफ में वो पॉलिटिशियन का किरदार निभा चुकी हैं. उन्हें कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘KGF 2’ में प्रधानमंत्री रमिका सेन के किरदार में देखा गया था. इसके लिए अभिनेत्री को मेकर्स ने डेढ़ करोड़ रुपये फीस दी थी. यश की ये पिक्चर दुनियाभर में काफी पसंद की गई. वर्ल्डवाइड इसने 1250 करोड़ रुपये का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया था. संजय दत्त भी फिल्म का हिस्सा थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकंडा क्षेत्र में सूने मकानो को चोरों ने बनाया निशाना,…- भारत संपर्क| विराट कोहली या शुभमन गिल- टेस्ट कप्तान बनने से पहले किसका रिकॉर्ड दमदार? – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:- डॉक्टर ने दी गलत पीएम रिपोर्ट, स्पेशल मेडिकल टीम की…- भारत संपर्क| जिले की 10 परियोजना में संचालित होगा रेडी टू ईट फूड का…- भारत संपर्क| ‘मुझे गोली मार देंगे’… किस बात से डर गई थीं रवीना टंडन? देना पड़ा था ऐसा बयान – भारत संपर्क