रविचंद्रन अश्विन ने पहले ही मैच में किया वो कमाल, IPL में 10 साल से था जिसक… – भारत संपर्क

0
रविचंद्रन अश्विन ने पहले ही मैच में किया वो कमाल, IPL में 10 साल से था जिसक… – भारत संपर्क

अश्विन ने मुंबई के खिलाफ 1 विकेट लिया.Image Credit source: PTI
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत बिल्कुल उसी अंदाज में की, जिसके लिए वो जानी जाती है. अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम यानि चेपॉक में चेन्नई ने अपने जाने-पहचाने स्पिन गेम के दम पर मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही छठे खिताब की तलाश में इस टीम ने पहला कदम बढ़ाया. चेन्नई की ये जीत तो बेहद खास थी लेकिन इसमें एक बात और खास थी और वो थे दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, जिन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसके लिए CSK फैंस 10 साल से तरस गए थे. ये था चेन्नई की पीली जर्सी में विकेट लेना.
चेन्नई के स्पिनर्स का दबदबा
चिदंबरम स्टेडियम में रविवार 23 मार्च की शाम चेन्नई और मुंबई इंडियंस की टक्कर हुई. इस मैच में चेन्नई के स्पिनर्स ने मुंबई के बल्लेबाजों पर लगाम लगा दी. CSK ने मुंबई को सिर्फ 155 रन पर रोक दिया, जिसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाई बाएं हाथ के अफगानिस्तानी स्पिनर नूर अहमद ने. इस युवा स्पिनर ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. नूर की गेंदबाजी तो लाजवाब थी ही, मगर इस मैच में एक खास पल रविचंद्रन अश्विन के लिए भी आया.
इंटरनेशनल क्रिकेट से हाल ही में संन्यास लेने वाले दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन पारी के पांचवें ओवर में ही गेंदबाजी के लिए आ गए और फिर उन्होंने अपना कमाल दिखाने में ज्यादा वक्त नहीं लिया. अश्विन ने अपने इस ओवर की चौथी गेंद पर ही मुंबई के बल्लेबाज विल जैक्स को पवेलियन लौटा दिया. जैसे ही अश्विन ने ये विकेट हासिल किया, वो खुशी से झूम उठे और साथ ही चेपॉक में बैठे चेन्नई के फैंस का जोश भी ऊंचाईयों पर पहुंच गया.
अश्विन का 10 साल का इंतजार ख़त्म
अश्विन और चेन्नई के फैंस के लिए ये पल इसलिए बहुत खास था क्योंकि 10 साल के इंतजार के बाद चेन्नई के लोकल स्टार ने इसी शहर की फ्रेंचाइजी के लिए कोई विकेट हासिल किया. चेन्नई में जन्मे, पले-बढ़े और यहीं रहने वाले अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही 2008 में आईपीएल में डेब्यू किया था और यहीं से अपनी पहचान बनाई थी. वो 2015 तक लगातार इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे और दो बार खिताब जीतने वाली टीम में शामिल थे.
मगर चेन्नई पर लगे 2 साल के बैन के बाद वो इस फ्रेंचाइजी से अलग हो गए थे और उसके बाद से ही अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे. 2015 सीजन के दूसरे क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अश्विन ने CSK के लिए अपना पिछला विकेट लिया था. अब पूरे 10 साल बाद एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की येलो जर्सी में लौटे अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में विकेट लेकर फिर से फैंस की यादें ताजा कर दी और इस जीत को ज्यादा ही खास बना दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*नन्हे बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ देव पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल…- भारत संपर्क| राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का छत्तीसगढ़ आगमन: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत – भारत संपर्क न्यूज़ …| जमीन विवाद में भतीजे की हत्या करने वाला चाचा गिरफ्तार — भारत संपर्क| ये इंटर्नशिप आपको दिलाएगी टॉप कंपनियों में जॉब, 31 मार्च तक करें आवेदन| Headphones: 2500 से कम में आने वाले इन दो Headphone में से कौन सा है बेहतर? – भारत संपर्क