Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क

0
Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क

रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जमाकर किया बड़ा कारनामा (फोटो-पीटीआई)
गाबा टेस्ट में पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने धमाका किया. इसके बाद भारत की तरफ से केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शानदार खेल दिखाया. केएल राहुल ने मुश्किल हालातों में टीम इंडिया को संभालते हुए 84 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. चाहे वे शतक से चूक गए हो हालांकि उन्होंने अपना काम बखूबी किया. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी शानदार अर्धशतक लगा दिया. इस दौरे पर अपना पहला ही मैच खेल रहे जडेजा गेंद से कोई कमाल नहीं कर पाए लेकिन जब टीम को उनसे रनों की जरूरत थी तब उनके बल्ले ने रंग बिखेर दिए. जडेजा ने अर्धशतक लगाया और सचिन और विराट जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ दिया.
ऑस्ट्रेलिया में 56 से ज्यादा का औसत
रवींद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में औसत 56.75 का है जो कि सचिन तेंदुलकर (53.20) और विराट कोहली (50.96) जैसे दिग्गजों से भी ज्यादा है. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में 5 मैचों की 6 पारियों में 227 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी लगाई. ऑस्ट्रेलिया में उनका सर्वोच्च स्कोर 81 रन है.
गाबा में जडेजा ने लगाई हाफ सेंचुरी
रवींद्र जडेजा ने गाबा टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान शानदार खेल दिखाया. केएल राहुल के अर्धशतक जड़ने के बाद जडेजा के बल्ले ने भी हाफ सेंचुरी जड़ दी. जडेजा गाबा टेस्ट में 88 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकले. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पचासा पूरा करने के बाद रवींद्र जडेजा ने अपने चिर परिचत अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने बैट को तलवार की तरह घुमाकर अपनी खुशी जाहिर की. जैसा कि वे हमेशा ही करते हैं.

गेंद से रहे फ्लॉप तो बल्ले से की भरपाई
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (2024-25) के शुरुआती दो मैच में रवींद्र जडेजा को मौक़ा नहीं मिला था. हालांकि गाबा टेस्ट के लिए रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में उनका चयन किया. उन्हें रविचंद्रन अश्विन की जगह मौक़ा दिया गया था. वे गेंद से तो फ्लॉप रहे लेकिन बैटिंग में जरूरी रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान जडेजा ने 23 ओवर गेंदबाजी की और दो ओवर मेडन डालें. हालांकि उनके विकेटों का कॉलम खाली रहा. जडेजा ने 4 से अधिक की इकॉनॉमी के साथ 95 रन लुटा दिए. लेकिन इस नुकसान की भरपाई जडेजा ने बैटिंग में कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क