रवींद्र जडेजा ने फैंस के साथ की ‘छेड़खानी’, तब मैदान पर आए धोनी, फिर जो हुआ… – भारत संपर्क

धोनी की चेपॉक पर एंट्री का नजारा कमाल का रहा (Photo: PTI)
आपने दरबार में राजा-महाराजाओं की एंट्री के बारे में सुना और पढ़ा होगा. फिल्मों में हीरो की एंट्री भी अलग-अलग अंदाज में होते देखी होगी. लेकिन, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री जिस तरह की रही, वैसी आपने शायद कहीं नहीं देखी होगी. देखेंगे भी कैसे, आखिर यहां सबकुछ रीयल जो था, जिसमें सिर्फ और सिर्फ अपने लाडले और चहेते धोनी के लिए फैंस का प्यार छिपा था. चेन्नई के स्टेडियम में धोनी की एंट्री के निर्माता-निर्देशक सब जनता थी.
अब सवाल है कि धोनी की एंट्री दौरान चेपॉक पर ऐसा क्या हुआ कि आंद्रे रसेल को कान बंद करने पड़े? और, धोनी की एंट्री से पहले रवींद्र जडेजा ने क्या शरारत की? उन्होंने चेन्नई के फैंस को किस तरह से छेड़ने की कोशिश की? तो बता दें कि रसेल के कान बंद करने के और जडेजा की शरारत के वीडियो भी अब वायरल हैं. दरअसल, चेपॉक पर धोनी की एंट्री की जो फिल्म दिखाई दी और फिर जो उसका असर KKR के खिलाड़ी आंद्रे रसेल पर देखने को मिला, उसकी शुरुआत रवींद्र जडेजा की हरकत से ही हुई.
जडेजा की ‘छेड़खानी’ के बाद मैदान पर आए धोनी
दरअसल, शिवम दुबे का विकेट गिरने के बाद एमएस धोनी की जब एंट्री मैदान पर होने वाली थी, तो उससे पहले जडेजा ने फैंस के साथ एक शरारत की. उन्होंने ये छेड़खानी बस मजाक के तौर पर की थी. हुआ ये कि फैंस ये मानकर चल रहे थे कि अब एमएस धोनी बल्लेबाजी पर आएंगे. आए भी वो ही. लेकिन, उससे पहले जडेजा ने सोचा क्यों ना थोड़ा मजा लिया जाए. लिहाजा, उन्होंने खुद को ऐसे दिखाया जैसे धोनी नहीं वो ही बल्लेबाजी पर उतर रहे हैं.
Jadeja teased the crowd by walking ahead of Dhoni as a joke. This team man🤣💛 pic.twitter.com/Kiostqzgma
— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨 (@SergioCSKK) April 8, 2024
जडेजा अपना पैड पहने और बैट लिए मैदान की ओर जाते दिखे. ये देख चेन्नई को शोर एक सेकंड के लिए थम गया. लेकिन, फिर तुरंत ही जडेजा डगआउट के पास से लौट गए. और दिखा कि धोनी बल्लेबाजी पर उतर रहे हैं. ये देख चेन्नई का शोर जो जडेजा की छेड़खानी से ठंडा सा पड़ता दिखा था, उसका जोश फिर से हाई हो गया.
धोनी की एंट्री पर आंद्रे रसेल ने क्यों बंद किए कान?
धोनी की मैदान पर एंट्री से अब चेन्नई के क्रिकेट फैंस का जोश तो हाई हुआ. लेकिन, उसका असर KKR के खिलाड़ी आंद्रे रसेल पर साफ दिखाई दिया. धोनी के नाम का शोर चेपॉक पर इतनी जोर से गूंज रहा था कि आंद्रे रसेल के मानों कान फट रहे थे. आखिर में उन्हें अपने कान बंद करने पड़े.
Russell was closing his ears due to the cheer from the crowd when Dhoni came to bat😂#MSDhoni𓃵pic.twitter.com/5k7XmKtWCZ
— Hanzala Razi 𝕏 (@ihanzalarazi) April 8, 2024
मैच के बाद धोनी-गंभीर ने गले लगकर लूटी महफिल
जब चेन्नई सुपर किंग्स ने ये मैच जीत लिया तो एक और वीडियो वायरल हुआ. ये वीडियो धोनी और गंभीर के गले लगने का हो. 2011 वर्ल्ड कप फाइनल के दो सबसे बड़े हीरो का था. जैसे खाने के टेबल पर आखिर में कुछ मीठा परोसा जाता है, धोनी और गंभीर के गले लगने वाला ये वीडियो भी CSK VS KKR मैच में कुछ वैसा ही रहा.
91 🫂 97 🥹#CSKvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/F4DPU8axOi
— JioCinema (@JioCinema) April 8, 2024
CSK ने KKR के खिलाफ मुकाबले को 14 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ उसने चेपॉक पर इस सीजन अपनी लगातार तीसरी जीत की स्क्रिप्ट लिखी और KKR को IPL 2024 में उसकी पहली हार से दो-चार कराया.