RBI की स्थापना, एप्पल कंपनी की शुरुआत… 1 अप्रैल को जानें क्या-क्या हुआ?

0
RBI की स्थापना, एप्पल कंपनी की शुरुआत… 1 अप्रैल को जानें क्या-क्या हुआ?
RBI की स्थापना, एप्पल कंपनी की शुरुआत... 1 अप्रैल को जानें क्या-क्या हुआ?

1 अप्रैल को हुई ऐतिहासिक घटनाएं

दुनिया भर के लोग भले ही एक अप्रैल को एक-दूसरे को मूर्ख बनाकर आनंद लेते हों लेकिन इस दिन इतिहास में कई महत्वपूर्ण घटनाएं भी घटी हैं. भारत में रिजर्व बैंक की स्थापना और अमेरिका में एप्पल कंपनी की शुरुआत इस दिन से जुड़ी प्रमुख घटनाओं में से हैं.

भारत में 1 अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी और 1 जनवरी 1949 को इसका राष्ट्रीयकरण किया गया. यह भारतीय केंद्रीय बैंकिंग प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में स्थित हैं.

वहीं अमेरिकी कंपनी एप्पल की कहानी किसी परीकथा से कम नहीं है. 1 अप्रैल 1976 को स्टीव जॉब्स, स्टीव वोजनीक और रोनाल्ड वेन ने कैलिफोर्निया में एप्पल इंक की स्थापना की थी. शुरू में कंपनी का नाम ‘एप्पल कंप्यूटर’ था लेकिन 9 जनवरी 2007 को ‘कंप्यूटर’ शब्द को हटा दिया गया और उसी समय स्टीव जॉब्स ने पहला आईफोन लॉन्च किया. कुछ ही समय में एप्पल, राजस्व के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी बन गई और स्मार्टफोन निर्माण के क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान बना ली.

1 अप्रैल की घटित हुई बड़ी घटनाएं –

1582: फ्रांस में इस दिन को मूर्ख दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हुई.

1793: जापान में सेन्सन ज्वालामुखी फटने से लगभग 53,000 लोग मारे गए.

1869: एक नया तलाक कानून अस्तित्व में आया.

1882: डाक बचत बैंक प्रणाली की शुरुआत.

1912: भारत की राजधानी को औपचारिक रूप से कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित किया गया.

1930: विवाह के लिए लड़कियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष और लड़कों की 18 वर्ष निर्धारित की गई.

1935: भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना.

1935: भारतीय पोस्टल ऑर्डर की शुरुआत.

1936: उड़ीसा राज्य की स्थापना.

1937: पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का जन्म.

1954: सुब्रत मुखर्जी को भारतीय वायुसेना का पहला प्रमुख नियुक्त किया गया.

1956: कंपनीज एक्ट को लागू किया गया.

1973: भारत के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ संरक्षण परियोजना की शुरुआत.

1976: टेलीविजन के लिए एक पृथक निगम की स्थापना की गई, जिसे दूरदर्शन नाम दिया गया.

1976: स्टीव जॉब्स और उनके दोस्तों ने एप्पल कंपनी की स्थापना की.

1978: भारत की छठी पंचवर्षीय योजना की शुरुआत.

1979: ईरान ने इस्लामी गणराज्य की स्थापना की.

1992: आठवीं पंचवर्षीय योजना की शुरुआत.

2004: गूगल ने जीमेल सेवा की घोषणा की.

2010: राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटिल के साथ देश में 15वीं जनगणना का कार्य प्रारंभ हुआ.

2021: अभिनेता रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई.

2022: भाजपा ने राज्यसभा में 1990 के बाद सौ सदस्य पाने वाली पहली पार्टी बनने का रिकॉर्ड बनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी| सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी…- भारत संपर्क| चाचा- भतीजे ने किया भतीजे की प्रेमिका के साथ गैंगरेप — भारत संपर्क| Online Scam Alert: ऑनलाइन स्कैम हो जाए तो कहां करें शिकायत, क्या है सही तरीका? – भारत संपर्क