RCB के बॉलर ने दिग्गज बल्लेबाजों को नचाया, IPL में आने से पहले दी खतरनाक वॉ… – भारत संपर्क

0
RCB के बॉलर ने दिग्गज बल्लेबाजों को नचाया, IPL में आने से पहले दी खतरनाक वॉ… – भारत संपर्क

ब्लेसिंग मुजरबानी ने इंग्लैंड के दिग्गजों को ढेर किया.Image Credit source: Gareth Copley/Getty Images
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2025 में शानदार सफर जारी है और टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. अब इंतजार प्लेऑफ मुकाबलों का है, जहां रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम फाइनल में पहुंचने के लिए पूरा दम लगाएगी और अपने पहले खिताब के लिए दावेदारी ठोकेगी. उसकी इस दावेदारी को और मजबूती देने एक ऐसा गेंदबाज आने वाला है, जिसने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाजों को पस्त कर दिया. ये बॉलर हैं ब्लेसिंग मुजरबानी, जो कुछ ही दिन में IPL के लिए भारत पहुंचेंगे.
आईपीएल के आखिरी लीग मैच के रोमांच से दूर इंग्लैंड के नॉटिंघम में मेजबान टीम और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मैच शुरू हुआ. सिर्फ 4 दिन वाले इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धुआंधार बैटिंग की और पहली पारी में 565 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. उसके शीर्ष 3 बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाए. इंग्लैंड की टीम इससे भी बड़ा स्कोर बना सकती थी लेकिन उसे ऐसा करने से रोकने में लंबे कद के तेज गेंदबाज मुजरबानी ने अहम भूमिका निभाई.

पेस और बाउंस से किए बड़े शिकार
6 फुट 8 इंच लंबे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुजरबानी ने पहले दिन अच्छी शुरुआत कर इंग्लैंड के ओपनर्स को परेशान किया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी. मगर दिन का खेल खत्म होने से पहले उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का विकेट हासिल कर अपनी टीम को राहत दिलाई थी. रूट 34 रन ही बना सके थे.
मगर दूसरे दिन के पहले सेशन में मुजरबानी ने अपना जलवा दिखाया और इस बार किस्मत ने भी उनका साथ दिया. उन्होंने पहले एक घातक बाउंसर से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट हासिल किया और फिर हैरी ब्रूक को बोल्ड कर दिया. मुजरबानी ने 24.3 ओवर में 143 रन देकर 3 बड़े विकेट हासिल किए.
प्लेऑफ में RCB को देंगे धार
इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाजों ने वैसे तो हर किसी को निशाना बनाया और इसमें मुजरबानी पर भी रन पड़े लेकिन इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन गेंदों से दिखा दिया कि वो आईपीएल में भी कहर बरपा सकते हैं. खास तौर पर अपनी बाउंसर से उन्होंने रूट और स्टोक्स के विकेट लेकर आईपीएल में बाकी बल्लेबाजों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. इस टेस्ट के बाद मुजरबानी सीधे भारत का रुख करेंगे, जहां वो प्लेऑफ राउंड के लिए बेंगलुरु का हिस्सा बनेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhanashree Verma: ”वो मेरा पति था…” धनश्री वर्मा ने दे डाली युजवेंद्र चहल को… – भारत संपर्क| नगर में पहली बार अग्र समाज कराएगा आईपीएल के तर्ज पर रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क| Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क