RCB को मिला क्वालिफायर-1 का टिकट, रिकॉर्डतोड़ चेज के साथ लखनऊ को चटाई धूल – भारत संपर्क

0
RCB को मिला क्वालिफायर-1 का टिकट, रिकॉर्डतोड़ चेज के साथ लखनऊ को चटाई धूल – भारत संपर्क

RCB को मिला क्वालिफायर-1 का टिकट. (फोटो- PTI)
आईपीएल 2025 का 70वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 228 रनों के विशाल टारगेट को चेज करते हुए आरसीबी ने न केवल एक शानदार जीत हासिल की, बल्कि लीग स्टेज को टॉप-2 में समाप्त करके प्लेऑफ में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया. आरसीबी ने अपने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया. इस जीत ने आरसीबी को क्वालिफाइर-1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले का टिकट दिलाया, जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे.
228 रनों का रोमांचक रन चेज
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. ऋषभ पंत ने एक कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 118 रन बनाए. वहीं, मिचेल मार्श ने 67 रनों का योगदान दिया. जिसके चलते लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए. आरसीबी की ओर से नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट हासिल किया.

यह स्कोर किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन आरसीबी ने इस लक्ष्य को न सिर्फ स्वीकार किया, बल्कि इसे बखूबी हासिल भी किया. इस रन चेज में आरसीबी की बल्लेबाजी ने सभी को हैरान कर दिया. विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और अपनी शानदार पारी के साथ न केवल टीम को जीत दिलाई, बल्कि टी20 क्रिकेट में एक ही टीम (आरसीबी) के लिए 9000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. विराट के अलावा फिल सॉल्ट ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली. विराट ने 30 गेंदों पर 54 रन बनाए और सॉल्ट ने 30 रनों का योगदान दिया. आरसीबी की पारी के दौरान ओपनिंग जोड़ी ने तेज शुरुआत दी, जबकि मिडिल ऑर्डर ने दबाव को संभाला और अंत में फिनिशरों ने आक्रामक बल्लेबाजी के साथ टारगेट को हासिल कर लिया. कप्तान जितेश शर्मा ने एक कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत कर पहुंचाया.
अब पंजाब की टीम से होगा सामना
इस जीत के साथ आरसीबी ने लीग स्टेज को टॉप-2 में खत्म किया, जो उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है. टॉप-2 में रहने का मतलब है कि अब वे क्वालिफाइर-1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेंगे. इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफाइर-2 में एक और मौका मिलेगा. यह दोहरी संभावना आरसीबी के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो लंबे समय से अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर के तालाब में युवक की मिली लाश, तीन दिन से लापता था…- भारत संपर्क| दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जाम पुरानी बात! ब्रजघाट में बाईपास और नया पुल बढ़ाएगा … – भारत संपर्क| सिक्किम से उत्तर प्रदेश तक… आज और कल पीएम मोदी करेंगे 4 राज्यों का दौरा,…| IPL 2025: एलिमिनेटर मैच हुआ रद्द, तो ये टीम हो जाएगी बाहर, चौंकाने वाला है … – भारत संपर्क| टीवी की नागिन जिसने एक ही सीरियल में निभाए 5 किरदार, सभी रहे सुपरहिट – भारत संपर्क