RCB को बनाया चैंपियन, अब बना इस लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी, लगी रिकॉर्डतोड़ … – भारत संपर्क

0
RCB को बनाया चैंपियन, अब बना इस लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी, लगी रिकॉर्डतोड़ … – भारत संपर्क

RCB के खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली. (फोटो- PTI)
भारतीय घरेलू क्रिकेट में कई क्रिकेट एसोसिएशन खुद की क्रिकेट लीग का आयोजन करवाते हैं. इसमें कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन भी शामिल है. KSCA की महाराजा ट्रॉफी टी20 लीग में हर साल कई स्टार और युवा खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इस बार भी भारतीय क्रिकेट के कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. जिसके लिए हाल ही में बेंगलुरु में खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ. इस ऑक्शन में आरसीबी का एक खिलाड़ी काफी चर्चाओं में रहा, जो इस साल आईपीएल की चैंपियन टीम का हिस्सा था.
इस खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली
महाराजा ट्रॉफी टी20 लीग के ऑक्शन में आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें हुबली टाइगर्स ने 13.20 लाख रुपए की रिकॉर्ड बोली के साथ अपनी टीम में शामिल किया. इस लीग का आगामी सीजन 11 से 27 अगस्त तक खेला जाएगा. 25 साल के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल अपनी आकर्षक बल्लेबाजी और तकनीक के लिए जाने जाते हैं, इस ऑक्शन में वह सबसे ज्यादा डिमांड में रहे. पडिक्कल, आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अलावा राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी खेल चुके हैं.

मनीष पांडे और अभिनव मनोहर भी रहे महंगे
नीलामी में दूसरी सबसे बड़ी बोली मनीष पांडे और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिनव मनोहर के लिए लगी. मैसूर वॉरियर्स ने मनीष पांडे को 12.20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया, जबकि हुबली टाइगर्स ने अभिनव मनोहर के लिए भी इतनी ही राशि खर्च की. मनीष पांडे, जो अपने अनुभव और बड़े मैचों में प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, मैसूर वॉरियर्स के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. वहीं, अभिनव मनोहर की विस्फोटक बल्लेबाजी उनकी टीम के लिए काफी काम आ सकती है.
गेंदबाजों में शिवमोग्गा लायंस ने कर्नाटक के तेज गेंदबाज विद्वथ कावेरप्पा के लिए 10.80 लाख रुपए की बड़ी बोली लगाई. कावेरप्पा अपनी तेजी और सटीकता के लिए जाने जाते हैं, और उनकी मौजूदगी शिवमोग्गा की गेंदबाजी को मजबूती देगी. दूसरी ओर, बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने तेज गेंदबाज विद्याधर पाटिल को 8.30 लाख रुपए में खरीदा, जो अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए चर्चा में रहते हैं. शिवमोगा लायंस ने भारत ए के बल्लेबाज अनीश्वर गौतम को 8.20 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा, जबकि मैंगलोर ड्रैगन्स ने अनुभवी श्रेयस गोपाल के लिए 8.60 लाख रुपए की बोली लगाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एयर टू एयर किल्स 104… कितना ताकतवर है अमेरिका का ‘महाबली’ फाइटर, जो चीन को पिलाएगा… – भारत संपर्क| तखतपुर पुलिस ने तेलंगाना से नाबालिग को कराया मुक्त, आरोपी…- भारत संपर्क| रवींद्र जडेजा डर गए थे…लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय ऑलराउंडर पर बड… – भारत संपर्क| पैसा वसूल है Jio का ये प्लान, 601 रुपए में दे रहा 1 साल के लिए 5G डेटा – भारत संपर्क| ‘आगे मॉम- पीछे 4 बच्चे…’ परिवार के साथ नाइट वॉक पर निकली बाघिन, जंगल का V… – भारत संपर्क