RCB आईपीएल 2024 से बाहर, लगातार 17वीं बार टूटा ख्वाब, राजस्थान रॉयल्स की क्… – भारत संपर्क

0
RCB आईपीएल 2024 से बाहर, लगातार 17वीं बार टूटा ख्वाब, राजस्थान रॉयल्स की क्… – भारत संपर्क

RCB आईपीएल 2024 से बाहर (PC-PTI)
IPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में कुछ ऐसा हो गया जिसकी उम्मीद शायद आरसीबी के फैंस को कतई नहीं होगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही ये टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो गई. आरसीबी की टीम लगातार 17वीं बार आईपीएल जीतने में नाकाम रही. एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए, जवाब में राजस्थान ने ये लक्ष्य एक ओवर पहले हासिल कर लिया. राजस्थान की जीत में रियान पराग, यशस्वी जायसवाल का अहम योगदान रहा. पराग ने 36 रन बनाए वहीं जायसवाल ने भी 45 रनों की पारी खेली. अंत में शिमरॉन हेटमायर, रॉवमैन पॉवेल ने भी ताबड़तोड़ रन बनाकर राजस्थान की जीत में अहम योगदान दिया.
राजस्थान रॉयल्स ने इस जीत के साथ ही दूसरे क्वालिफायर में जगह बना ली है और अब ये टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला 24 मई को चेन्नई में होगा. इन दोनों टीमों में से जो जीतेगा वो 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी.
आरसीबी को हुआ टॉस हारने का नुकसान
IPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. आरसीबी की ओपनिंग जोड़ी को स्लो पिच पर थोड़ी दिक्कतें हुई. विराट-डुप्लेसी ने 28 गेंदों में 37 रन जोड़े. आरसीबी का पहला विकेट पांचवें ओवर में गिरा, डुप्लेसी 17 रन बनाकर बोल्ट का शिकार बने. इसके बाद विराट कोहली भी 33 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने पवेलियन की राह दिखाई.
2 विकेट गिरने के बाद कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार ने टीम का स्कोर आगे बढ़ाया लेकिन 13वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर आर अश्विन ने लगातार दो गेंदों पर ग्रीन और मैक्सवेल को आउट कर आरसीबी को बैकफुट पर धकेल दिया. ग्रीन 27 और मैक्सवेल 0 पर आउट हुए. रजत पाटीदार ने 22 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली. महिपाल लोमरोर ने 17 गेंदों में बेशकीमती 32 रन बनाए. इस तरह आरसीबी की टीम 20 ओवर में 172 रनों तक पहुंची.
राजस्थान की बैटिंग
राजस्थान को टॉम कोहलर कैडमोर और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 31 गेंदों में 46 रन जोड़े. लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर लोकी फर्ग्युसन ने कैडमोर को 20 रन पर बोल्ड कर आरसीबी को पहली कामयाबी दिलाई. दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 30 गेंदों में 45 रन बनाए ये खिलाड़ी ग्रीन को अपना विकेट दे बैठा. इसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 17 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया. वो कर्ण शर्मा की गेंद पर स्टंप आउट हुए. 14वें ओवर में विराट कोहली ने बेहतरीन फील्डिंग कर ध्रुव जुरेल को रन आउट कर मैच को रोमांचक बना दिया.
3 बल्लेबाजों ने छीना आरसीबी से मैच
एक वक्त पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में बनी हुई थी. लेकिन 16वें ओवर में रियान पराग ने मैच की दिशा पलट दी. रियान पराग ने कैमरन ग्रीन के ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाकर कुल 17 रन बटोरे, यहां से राजस्थान पर दबाव कम हो गया. 17वें ओवर में यश दयाल ने भी 11 रन लुटा दिए. इसके बाद 18वें ओवर में सिराज ने रियान पराग और हेटमायर को आउट कर आरसीबी के लिए उम्मीदें जगाई लेकिन रोवमैन पॉवेल ने 19वें ओवर में 14 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: पानी से भरे गड्ढों के पास खेल रहे थे तीन बच्चे, डूबने से हुई मौत – भारत संपर्क| *विद्यार्थियों व शिक्षकों ने जाना इमरजेंसी में सीपीआर देने का तरीका, डीपीएस…- भारत संपर्क| बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…| गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क