RCB vs KKR: विराट कोहली के लिए चिन्नास्वामी में दिखेगा ‘सफेद सागर’, 8 दिन ब… – भारत संपर्क

टेस्ट से अचानक रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली पहली बार मैदान पर उतरने वाले हैंImage Credit source: PTI
सिर्फ 8 दिन. मगर कोई मामूली 8 दिन नहीं. ऐसे आठ दिन, जिन्होंने दुनिया को हिलाकर रख दिया. एक नहीं दो खास कारणों से. अचानक दुनियाभर की जुबान पर सिर्फ भारत और एक खास भारतीय का नाम छाया रहा. इन दोनों का ही असर अब दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग, आईपीएल पर पड़ता दिख रहा है, जो इन 8 दिनों तक रुकी रही और अब दोबारा शुरू हो रही है. इनके कारण एंटरटेनमेंट, धूम-धड़ाका और शोर-शराबे से भरी आईपीएल की रंग-बिरंगी दुनिया पहले जैसी नहीं रहेगी. शनिवार 17 मई को जब बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे, तो माहौल थोड़ा भावुक होगा और रंग चटख लाल, काले या बैंगनी के बजाए सफेद होगा और इसकी एक वजह हैं- विराट कोहली.
भावुक और बदले हुए हालात में वापसी
9 मई को आईपीएल 2025 सीजन को बीच में रोकना पड़ा था. एक हफ्ते के लिए टूर्नामेंट रोका गया था. इसकी वजह थी भारत-पाकिस्तान के बीच अचानक हुआ सैन्य संघर्ष, जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया था और कुछ हद तक डरा दिया था. इसके चलते टूर्नामेंट को 57 मैच के बाद रोकना पड़ा था. इस संघर्ष में कुछ भारतीय जवान शहीद हुए थे, जबकि कई मासूमों की जान भी गई थी. यही कारण था कि जब टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने का ऐलान हुआ तो फैंस को थोड़ी खुशी भी हुई लेकिन दिग्गज कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर ने सलाह भी दी कि ऐसे भावुक माहौल में दोबारा शुरू हो रहे टूर्नामेंट को डीजे के शोर और चीयरलीडर्स के डांस से दूर रखा जाए. ये सलाह शहीदों और मृतकों के प्रति सम्मान और संवेदना जाहिर करने के लिए दी गई.
ये एक अहम पहलू है और ये देखना होगा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में इसे लेकर कैसा माहौल रहता है. मगर बेंगलुरु में ये मैच देखने जा रहे फैंस के लिए दूसरी अहम वजह है, जिसके चलते ये मैच किसी भी आईपीएल मैच से अलग होगा. ये वजह हैं विराट कोहली. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि जब आईपीएल को अचानक रोकना पड़ा, उस वक्त विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर अपने फैंस को झकझोर देंगे. दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज तो इस फैसले से हैरान ही थे लेकिन कोहली के फैंस का तो दिल ही टूट गया था. सिर्फ इसलिए नहीं कि विराट ने अचानक टेस्ट से संन्यास लिया, बल्कि इसलिए भी कि उन्हें वो विदाई नहीं मिल पाई, जिसके वो हकदार थे. मैदान के अंदर, टीममेट्स के कंधों पर और फैंस की तरफ से ‘कोहली-कोहली’ के नारों के बीच, जिस तरह की विदाई का सपना हर कोहली फैन ने देखा होगा.
Chinnaswamy is one place where Virat knows he gets only love & he’s always in awe of that so let’s give the man what he deserves. He didn’t get a farewell on the field in this format so let’s make this happen for Virat in the RCBvKKR match. pic.twitter.com/fhu60D4yGC
— arfan (@Im__Arfan) May 13, 2025
कोहली के लिए चिन्नास्वामी में सफेद सागर
जो सपना पूरा नहीं हो सका, उसे अपने अंदाज में ही पूरा करने की कोशिश कोहली फैंस कर रहे हैं. यही कारण है कि जब बेंगलुरु और कोलकाता की टक्कर के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस जुटेंगे तो उसमें RCB की लाल-काली जर्सी के बजाए अगर पूरा स्टेडियम सफेद रंग में दिखे तो हैरानी नहीं होगी. संन्यास के ऐलान के बाद विराट कोहली पहली बार मैदान पर उतरेंगे और ऐसे में उन्हें टेस्ट क्रिकेट के सफेद रंग के साथ विदाई देने के लिए फैंस पूरा जोर लगा रहे हैं. सोशल मीडिया की एक पोस्ट से इस मुहिम की शुरुआत हुई और मैच से एक दिन पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर टीम इंडिया की नकली सफेट टेस्ट जर्सी की बिक्री इसकी गवाह है. इस दौरान अगर कुछ आंसू भी बहें, तो चौंकिएगा नहीं, फिर चाहे वो कोहली के ही क्यों न हों.
THE CRAZE & AURA OF KING KOHLI..!!!! 🐐
– Virat Kohli’s No.18 White Jerseys at the Outside of Chinnaswamy stadium. 🔥🥶 pic.twitter.com/mVlKfZc28E
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 16, 2025
Bangalore is ready to make it big and create history by wearing whole jersey tomorrow at Chinnaswamy for Virat Kohli. #ViratKohli𓃵 #RCBvsKKR pic.twitter.com/NVcvRi82Hv
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) May 16, 2025
प्लेऑफ की रेस में दोनों टीमों का हाल
इतना कुछ होने के बाद भी ये मुकाबला इस टूर्नामेंट के लिहाज से बेहद अहम है. खास तौर पर कोलकाता के लिए. डिफेंडिंग चैंपियन का प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है. उसे अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे तब जाकर कुछ संभावना बनेगी. हालांकि मोईन अली के टूर्नामेंट में न लौटने से टीम को थोड़ा झटका जरूर लगा है लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में आंद्रे रसेल की फॉर्म में वापसी राहत की खबर लेकर आई. कोलकाता के अभी तक 12 मैच से सिर्फ 11 पॉइंट्स हैं और वो छठे नंबर पर है.
दूसरी ओर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही बेंगलुरु ने इस सीजन की शुरुआत ही पहले मैच में केकेआर को हराकर की थी. तब बेंगलुरु ने ईडन गार्डन्स में जीत दर्ज की थी. अब उसे अपने घर में केकेआर को हराना है, जहां उसने इस टीम को 2015 के बाद से नहीं हराया है. टूर्नामेंट रुकने से पहले जिस तरह की फॉर्म में कप्तान रजत पाटीदार की टीम थी, अगर वैसा ही खेल इस बार भी देखने को मिलता है तो टीम प्लेऑफ में जगह बना लेगी. बेंगलुरु को सिर्फ 1 जीत की जरूरत है. टीम के अभी तक 11 मैच से 16 पॉइंट्स हैं और दूसरे नंबर पर है.