लड़कियों वाली टीम की तरह चाल चल रही RCB, अब IPL 2024 का फाइनल खेलेगी ही नही… – भारत संपर्क

0
लड़कियों वाली टीम की तरह चाल चल रही RCB, अब IPL 2024 का फाइनल खेलेगी ही नही… – भारत संपर्क

पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर RCB (Photo: PTI)
RCB की लड़कों वाली टीम उनके लड़कियों वाली टीम की तरह चाल चल रही है. IPL 2024 के शुरू होने से पहले की बात है. स्मृति मंधाना की कप्तानी में RCB की महिला टीम WPL का खिताब जीतने की रेस से लगभग बाहर ही हो चुकी थी. लेकिन, फिर उनकी किस्मत ने ऐसी करवट ली कि सबकी उम्मीदों को झुठलाते हुए उन्होंने खिताब जीत लिया. वो पहली बार WPL की चैंपियन बनी. IPL 2024 में फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से सजी RCB की मेंस टीम की गाड़ी भी वैसे ही आगे बढ़ती दिख रही है, जैसे WPL 2024 में वुमेन्स टीम की रास्ता बदली थी.
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि WPL 2024 में हुआ क्या था? 10 मार्च 2024 को खेले मुकाबले में दिल्ली की महिला टीम के हाथों स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली RCB को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, इसके बाद वो अपने बाकी मैच लगातार जीतती चली गई और खिताब पर कब्जा जमा लिया. IPL 2024 में भी 21 अप्रैल को KKR से 1 रन से हारने के बाद RCB की मेंस टीम किसी से नहीं हारी. अब IPL 2024 में लगातार 5 मैच जीतने वाली वो पहली टीम भी बन गई है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या WPL की कहानी IPL की पिच पर भी दोहराई तो नहीं जा रही?
दिल्ली के हैं विराट कोहली पर ‘दिल्ली’ अभी दूर है!
विराट कोहली दिल्ली के रहने वाले जरूर हैं लेकिन हकीकत में दिल्ली यानी IPL 2024 के प्लेऑफ का टिकट अभी भी उनसे और उनकी टीम से दूर है. IPL 2024 में लगातार 5 जीत के साथ इनके पॉइंट्स टेबल में 13 मैच खेलकर 12 अंक हैं. इनकी पोजिशन फिलहाल 5वीं है. अब यहां से प्लेऑफ में जाने के लिए इन्हें किस्मत का वैसा ही साथ मिलना चाहिए, जैसा WPL में महिलाओं की टीम को मिला था. ऐसा होने पर ही ये खिताबी जीत की स्क्रिप्ट लिख सकते हैं.
ये भी पढ़ें

क्या है RCB के प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण?
RCB को अपना आखिरी मैच CSK से खेलना है. अब अगर उसे प्लेऑफ में जाना है तो CSK को कम से कम 18 रन के अंतर से हराना होगा या फिर जीत के मिले टारगेट को 18.1 ओवर में चेज करना होगा. इसके अलावा मनाना होगा कि दूसरी टीमों का गणित भी उनके फेवर में रहे. जैसे- दिल्ली , लखनऊ को हरा दे, मुंबई छोटे अंतर से ही सही पर LSG को हरा दे. GT अपने बचे हुए 2 मैचों में भले ही 1 जीत ले पर एक छोटे मार्जिन से भी हार जाए.
किस्मत का वही साथ, क्या लड़कियों की तरह RCB के लड़के भी जीतेंगे खिताब?
वैसे IPL 2024 में कुछ ऐसा होता दिखा है, जिससे लगने लगा है कि RCB के साथ कुछ अच्छा हो सकता है. और, वो अच्छी चीज है उनका लगातार 5 मैच जीत लेना. दरअसल, इससे पहले जब भी RCB ने लगातार 5 या उससे ज्यादा मैच IPL में जीते, वो उस सीजन के फाइनल तक पहुंची है. IPL 2009, 2011 और 2016 इसके 3 बड़े उदाहरण हैं. यही वो तीनों सीजन हैं, जो RCB के लिए बेहतर गुजरे भी हैं. उस आधार पर साफ है RCB के इस सीजन भी फाइनल तक तो पहुंचने के आसार हैं. वहीं, जैसा कि अभी तक दिखा है, लड़कियों वाली टीम जैसी किस्मत हुई तो ये पहली बार IPL चैंपियन भी बन सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Soha Ali Khan Fitness: सोहा अली खान ने बताया पुल-अप्स करने का आसान तरीका, इससे…| क्या सीरिया में लौट रही शांति? असद के शासन के पतन के बाद 8 लाख से अधिक सीरियाई वतन… – भारत संपर्क| Ishant Sharma Birthday: जब इशांत शर्मा को घर में घुसते ही पड़ी मार, पापा ने… – भारत संपर्क| NGT ने कंपनी पर लगाया था 18 करोड़ रुपए का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने किया र… – भारत संपर्क| बिहार में बनेंगे 3 नये फाइव स्टार होटल, पटना में राज्य सरकार और कुमार…