केजरीवाल की रिहाई पर पाकिस्तान से आया रिएक्शन, क्या बोले फवाद चौधरी? | pakistan… – भारत संपर्क


केजरीवाल की जमानत पर फवाद चौधरी का बयान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद देश के कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल 49 दिन जेल में बिताने के बाद बाहर आए हैं. जेल से रिहा होते ही केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. अब केजरीवाल के रिहा होने पर पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी है.
फवाद खान ने एक्स पर लिखा, “पीएम मोदी एक और लड़ाई हार गए, उदारवादी भारत के लिए अच्छी खबर.” फवाद ने केजरीवाल की जमानत को नरेंद्र मोदी की एक बढ़ी हार बताया है, साथ ही उन्होंने उदारवादी ख्याल रखने वाले भारतीयों को इसकी बधाई भी दी है.
ये भी पढ़ें
Modi G Lost another battle #Kejriwal released good news for moderate India 👍
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) May 10, 2024
क्यों गए थे केजरीवाल जेल?
दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई नई शराब नीति मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किया गए था. वे पिछले 49 दिनों से जेल में बंद थे. कल यानी 10 मई को सुप्रीम कोर्ट मे चुनाव प्रचार के लिए उन्हें 1 जून तक जमानत दे दी है. जल्द ही केजरीवाल देश भर में गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होंगे.
“विरोधी नेताओं को दौबारा गिरफ्तार करना प्रथा नहीं हैं”
केजरीवाल की रिहाई के बाद के भाषण पर प्रतिक्रिया देने वाले पाक पत्रकार खालिद जमाल के ट्वीट को भी फवाद ने शेयर किया जिसमें लिखा था, “क्या भारत में राजनीतिक विरोधियों को गिरफ्तार करना और उन्हें फर्जी मामले में फंसा दौबारा गिरफ्तार करने की प्रथा नहीं हैं?”
राहुल की भी की थी तारीफ
लोकसभा चुनाव के बीच पाकिस्तानी नेता की दिलचस्पी राहुल गांधी में भी बढ़ गई है. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान की सराहना की थी, जिसमें उन्होंने सत्ता में आने पर धन पुर्नवितरण सर्वे कराने का वादा किया था. उन्होंने राहुल गांधी को भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू जोकि उनको परदादा हैं उनके जैसा बताया था. फवाद ने दोनों ही नेताओं को असली समाजवादी कहा था.