ईरान और इजराइल की यात्रा करने से पहले पढ़ें नई एडवाइजरी | Iran and Israel war Mea… – भारत संपर्क

0
ईरान और इजराइल की यात्रा करने से पहले पढ़ें नई एडवाइजरी | Iran and Israel war Mea… – भारत संपर्क
ईरान और इजराइल की यात्रा करने से पहले पढ़ें नई एडवाइजरी

फाइल फोटो.

ईरान और इजराइल के बीच तनाव कम हुआ है. दोनों देशों ने अपना हवाई क्षेत्र भी खोल दिया है. इसको देखते हुए भारत ने नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा है कि इस मामले पर हम लगातार बारीकी से नजर रख रहे हैं. हमने यह भी देखा है कि ईरान और इजराइल ने अपना हवाई क्षेत्र भी खोल दिया है. हम अपने नागरिकों को इन देशों की यात्रा करते समय सतर्क रहने की सलाह देते हैं. इसके साथ ही भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.

बताते चलें कि 1 अप्रैल को इजराइल ने ईरानी दूतावास पर हमला किया था. इसमें इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर और सदस्य मारे गए थे. इसके जवाब में ईरान ने इजराइल पर हमला किया था. ईरान के हमले के बाद इजराइल ने भी अटैक किया था. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालतों ने दुनिया को चिंता में डाल रखा था.

इजराइल के समर्थन में ये देश

पश्चिम देशों का इजराइल को मजबूत समर्थन हासिल है. पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देश इजराइल के साथ खड़े हैं. उसकी मदद कर रहे हैं. अक्टूबर में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा के समर्थन में युद्धविराम का प्रस्ताव लाया गया तो अमेरिका समेत 14 पश्चिमी देशों ने इसके खिलाफ वोट किया था.

ऐसे हैं अमेरिका और इजराइल के संबंध

अमेरिका इजराइल का सबसे बड़ा समर्थक बनकर उभरा है. साल 1948 में इसराइल को मान्यता देने वाले पहले देशों में से एक अमेरिका था. हालिया हमले में इजरायल के साथ-साथ अमेरिका ने भी ईरान के ड्रोन को मार गिराया है. आर्थिक रूप से भी अमेरिका इजरायल को मदद मुहैया कराता रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क