MP की हकीकत! गांव में सड़क नहीं, मरीज को झोली में डाल पहुंचाया बाहर खड़ी एंब… – भारत संपर्क

0
MP की हकीकत! गांव में सड़क नहीं, मरीज को झोली में डाल पहुंचाया बाहर खड़ी एंब… – भारत संपर्क

कपड़े की झोली में मरीज को लेटाकर कंधे पर रखकर ले जाते परिजन.

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. जिले के एक गांव की पक्की सड़क न होने पर परिवार के सदस्य मरीज को झोली में डाल कंधे पर लाधकर एंबुलेंस तक ले गए. बारिश के कारण गांव की कच्ची सड़क कीचड़ से भर गई. दलदली रास्ते में एंबुलेंस गांव के अंदर न जा सकी, इसलिए मरीज को बाहर लेकर आना पड़ा. गांव में आजादी के बाद से अब तक सड़क नहीं बनी है. ग्रामीण कच्ची सड़क के जरिए ही गांव में आवागमन करते हैं.
मामला जिले के मालवीर ग्राम पंचायत के धावटी फलिया गांव का है. यहां के निवासी नवल सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई. ग्रामीणों और परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया. एंबुलेंस ग्राम पंचायत मालवीय तक पहुंची लेकिन धावटी फलिया तक मार्ग नहीं होने के चलते अंदर नहीं जा सकी. इसलिए एंबुलेंस को मालवीय ग्राम पंचायत के पास ही रुकना पड़ा. इस हालत में ग्रामीण और परिजनों ने कपड़े की झोली बनाकर अपने कंधे पर रख कर मरीज को एंबुलेंस तक पहुंचना पड़ा.
आजादी के बाद भी बदनसीब हैं गांव के ग्रामीण
मालवीर ग्राम पंचायत के सरपंच भूरे सिंह का कहना है कि आजादी के 77 वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के साथ पक्की सड़क को भी तरस रहे हैं. उन्होंने बताया कि कभी कोई गंभीर दुर्घटना या बीमारी होने पर मरीज को पक्की सड़क तक पहुंचाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार पक्की सड़क बनाने की प्रशासन से मांग भी की लेकिन हर बार जवाब मिलता है कि वहां पर सड़क बनाई नहीं जा सकती. उनका कहना है कि गांव में सड़क नहीं बनती है तो ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो जाएगा.
कांग्रेस करेगी आंदोलन
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक ने आरोप लगाते हुए कहा कि बुरहानपुर में भारतीय जनता पार्टी के महापौर, विधायक, और सांसद होने के बावजूद लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है. बीजेपी विकास का ढोल तो पीट रही है, लेकिन धरातल पर विकास कहीं नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अमेरिका जैसी सड़कों की बात करते हैं, लेकिन शहर में जल आवर्धन योजना के नाम पर जगह-जगह सड़के खोदी गई है और उसमें गड्ढे हो चुके हैं. जहां पर आम लोगों का चलना दुश्वार हो रहा है.
जल्द बनेगी गांव की सड़क
कांग्रेस जिलाध्यक्ष कहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र की तो क्या ही बात की जाए. सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी बहुत जल्द इसको लेकर जिले में आंदोलन करेगी. बुरहानपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आशा विनोद पाटिल ने गांव में बहुत जल्द सड़क निर्माण की बात कही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अधिकारियों से बात कर वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. ग्रामीणों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े 11.79 लाख की कथित लूट निकली…- भारत संपर्क| Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…| राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बजा रायगढ़ का डंका, नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में दो अवार्ड… – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp Call Reminder: व्हाट्सऐप पर अब कोई कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क| Mahavatar Narasimha ने किया सबकी नाक में दम, बजट से 12 गुना ज्यादा कमाकर इस… – भारत संपर्क