Realme 12X 5G: लॉन्च हुआ हाथ के इशारों पर नाचने वाला सस्ता फोन, कीमत 12 हजार से… – भारत संपर्क


आ गया रियलमी का नया फोन, जानिए कीमतImage Credit source: रियलमी
Realme 12X 5G Smartphone को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. अहम खासियतों की बात करें तो इस रियलमी स्मार्टफोन को कंपनी ने बजट सेगमेंट में 12 हजार रुपये से भी कम कीमत में उतारा है. आमतौर पर बजट सेगमेंट में उतारे जाने वाले स्मार्टफोन्स में VC कूलिंग सिस्टम देखने को नहीं मिलता है, लेकिन पहली बार रियलमी ने अपने इस लेटेस्ट फोन में VC कूलिंग सिस्टम भी दिया है.
फोन के फ्रंट में आप लोगों कोमिनी कैप्सूल 2.0 फीचर भी मिलेगा जो आपको Apple Dynamic Island फीचर की याद दिलाएगा. इसके अलावा इस फोन में ग्राहकों को एयर जेस्चर फीचर मिलेगा, इस फीचर की मदद से आप बिना फोन को टच किए आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे. आसान भाषा में अगर समझाएं तो ये फोन बिना छूए आपके इशारों पर चलेगा. आइए अब आपको Realme 12X 5G की भारत में कीमत, फीचर्स, सेल डेट और फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी देते हैं.
Realme 12X 5G Specifications: फोन में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
Realme 12X 5G Price in India: कितनी है कीमत?
इस रियलमी मोबाइल फोन के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं. 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 13499 रुपये है. इस हैंडसेट के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट के लिए आप लोगों को 14,999 रुपये खर्च करने होंगे.
ये भी पढ़ें
फोन के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ICICI, HDFC और SBI बैंक कार्ड पर डिस्काउंट का फायदा मिलेगा. 4 जीबी और 8 जीबी वाले वेरिएंट के साथ 1 हजार रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट तो वहीं 6 जीबी रैम वेरिएंट को खरीदते वक्त बैंक कार्ड पेमेंट पर 500 रुपये की छूट का फायदा मिलेगा.