Realme 14T 5G हुआ 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, Nothing Phone 2a को देगा टक्कर! – भारत संपर्क

0
Realme 14T 5G हुआ 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, Nothing Phone 2a को देगा टक्कर! – भारत संपर्क
Realme 14T 5G हुआ 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, Nothing Phone 2a को देगा टक्कर!

Realme Mobile: जानिए इस फोन की कीमतImage Credit source: रियलमी डॉट कॉम

रियलमी ने मिड रेंज सेगमेंट में ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन Realme 14T 5G को लॉन्च कर दिया है. अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन को 6000mAh की दमदार बैटरी, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक प्रोसेसर और एमोलेड डिस्प्ले जैसी खूबियों के साथ उतारा गया है. इस फोन की कीमत कितनी है, सेल कब से शुरू होगी और इस फोन में कौन-कौन से खास फीचर्स मिलेंगे? आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं.

Realme 14T 5G Specifications

  • डिस्प्ले: इस लेटेस्ट रियलमी फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी. ये फोन 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस और 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है.
  • चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस रियलमी फोन में 6nm पर बेस्ड ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
  • कैमरा सेटअप: इस रियलमी मोबाइल के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. एआई फीचर्स के साथ ये फोन लाइव फोटो फीचर भी सपोर्ट करता है.
  • बैटरी क्षमता: 6000 एमएएच की दमदार बैटरी इस फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 45 वॉट सुपरवूक चार्ज सपोर्ट के साथ आती है.
  • कनेक्टिविटी: 5जी सपोर्ट वाले इस फोन में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

Realme 14T 5G Price in India

इस रियलमी मोबाइल के 8 जीबी/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 17 हजार 999 रुपए है लेकिन अगर आप इस हैंडसेट के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते हैं तो आप लोगों को 19,999 रुपए खर्च करने होंगे. इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें

मुकाबला

इस प्राइस रेंज में रियलमी कंपनी का ये फोन Motorola G85 5G, Nothing Phone 2a 5G और Poco X7 5G जैसे स्मार्टफोन्स से होती है. तीनों ही स्मार्टफोन्स की शुरुआती कीमत 17 हजार 999 रुपए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में विष्णु के सुशासन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मंत्री राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …| ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदते समय ध्यान रखें ये 4 बातें, नही तो हो सकता है नुकसान| सादगी से भगवान परशुराम जी का प्रागट्य पर्व मनाने का लिया गया…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक और जनहितैषी फैसला, जमीन के…- भारत संपर्क| *मुनि संघ का जशपुर आगमन, पारंपरिक नृत्य दल से हुआ भव्य स्वागत, जशपुर में…- भारत संपर्क