555 रुपये का रिचार्ज फ्री! ऑफर या स्कैम? ऐसी स्कीम नजर आए तो मत करना गलती | jio… – भारत संपर्क

0
555 रुपये का रिचार्ज फ्री! ऑफर या स्कैम? ऐसी स्कीम नजर आए तो मत करना गलती | jio… – भारत संपर्क
555 रुपये का रिचार्ज फ्री! ऑफर या स्कैम? ऐसी स्कीम नजर आए तो मत करना गलती

फ्री रिचार्ज के नाम पर हो रहा फ्रॉड (PC: AI/ Swati Jha)

होली तो बीत गई लेकिन होली के नाम पर कुछ रिचार्ज ऑफर अब भी वायरल हैं. सोशल मीडिया ऐप और वाट्सऐप मैसेज पर ऐसे ऑफर्स का प्रचार किया जा रहा है, जिनमें फ्री रिचार्ज का दावा किया जा रहा है. कुछ ऐसे पोस्ट भी नजर आए जिन्हें Jio Holi Offer के नाम से बेचा जा रहा है, ऐसे लुभावने ऑफर्स के चक्कर में बिलकुल न पड़ें.

एक वायरल पोस्ट में कहा गया कि जियो ने तीन साल पूरे कर लिए है और इस खुशी में अपने यूजर्स को 555 रुपये का रिचार्ज प्लान मुफ्त में दे रहा है. रिचार्ज का फायदा उठाने के लिए एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है. लेकिन ऐसे किसी ऑफर के झांसे में न आएं और न ही किसी लिंक पर क्लिक करें. गृह मंत्रालय की तरफ से हैंडल हो रहे Cyber Dost के एक्स हैंडल से जनता को आगाह किया गया है. ऐसे किसी भी झूठे ऑफर से बचें, सावधान रहें और अपने बैंक बैलेंस को धोखाधड़ी से बचाएं.

ये भी पढ़ें

पुराने ऑफर के साथ नया स्कैम

जाहिर है होली का समय बीत गया है. लेकिन स्कैमर बड़ी ही चालाकी से फ्रॉड के इन तरीकों को नए मौकों और त्यौहारों से जोड़ देते हैं. यानी जैसा मौका उसी तरह की मार्केटिंग, जिसकी आड़ में भोले-भाले यूजर्स को लालच देकर रिचार्ज के जाल में फंसाया जाता है. हालांकि ऑफर में आपको थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल जाएंगे. जैसे कि कभी 500 रुपये का फ्री रिचार्ज, कभी IPL मैच देखने के लिए फ्री मोबाइल डेटा, कभी कैशबैक प्लान तो कुछ और.

ध्यान रहे ये ऑफर स्कैम सिर्फ जियो ही नहीं, वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल के नाम पर भी हो सकता है. बेहतर होगा कि ऐसे किसी भी मुफ्त ऑफर के चक्कर में न पड़ें.

खुद चेक करें ऑफर

किसी भी मैसेज या ऐड पर आए लिंक पर क्लिक करने की बजाय अपनी सिम कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर जाकर ऑफर चेक करें. जियो के ऑफर्स देखने के लिए आप MyJio ऐप की मदद ले सकते हैं. जियो ऐप हमने पाया कि कंपनी होली या किसी दूसरे त्यौहार के नाम पर 555 रुपये का रिचार्ज फ्री में नहीं दे रही है. हां कभी-कभी ऑफर के नाम पर आपको कुछ डिस्काउंट या अच्छी डील मिल सकती है, लेकिन उसकी पुष्टि ऑरिजनल प्लेटफॉर्म से ही करें. या तो आप आपने टेलिकॉम ऑपरेटर का कस्टमर केयर नंबर डायल करके सही जानकारी पता कर सकते हैं.

रिचार्ज से जुड़े फ्रॉड की कहां करें शिकायत?

अगर आपने गलती ऐसे किसी रिचार्ज ऑफर के चक्कर में पड़कर लिंक पर क्लिक कर दिया है, या आपके अकाउंट से अच्छी खासी रकम स्कैमर्स ने सफाचट कर दी है, तो इसकी शिकायत साइबर पुलिस से करें, शिकायत के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल कर सकते हैं. या फिर cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*एकलव्य आवासीय विद्यालय सरईटोला पत्थलगांव के 22 बच्चे पूरी तरह से ठीक..*- भारत संपर्क| ननकी राम कंवर के करीबी भाजपा नेता से जिला प्रशासन ने कराया…- भारत संपर्क| ‘गणेश जी गए, मैं भी चला जाऊंगा’, छात्र ने दोस्त से कहा, फिर लगाई बिल्डिंग स… – भारत संपर्क| कवर्धा कांड पर खरसिया बंद सफल: उमेश पटेल के आह्वान पर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर … – भारत संपर्क न्यूज़ …| itel Rhythm Pro Review: 1299 रुपये वाले Earbuds, कैसी है बैटरी लाइफ और साउंड… – भारत संपर्क