नौतपा में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, अब भी राहत नहीं- भारत संपर्क
नौतपा में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, अब भी राहत नहीं
कोरबा। इस बार नौतपा में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी। लोग पूरे दिन बेहाल रहे। नौतपा खत्म हो जाने के बाद भी दिन में सूरज अभी भी खूब तप रहा है। सोमवार की देर शाम हुई अच्छी बारिश के बाद भी अभी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही। मंगलवार को भी सुबह से तीखी धूप पडऩे लगी थी। दोपहर को तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया। लोगों को नौतपा जैसा ही अहसास हो रहा था। हालांकि देर शाम मौसम ने जरूर फिर से करवट बदली और तेज हवाएं चली। इससे तापमान कम हो गया और राहत मिली। बुधवार को कुछ राहत मिली। गौरतलब है कि इस बार नौतपा में नौ दिनों तक भीषण गर्मी पड़ी। नौतपे के दौरान एक-दो दिन ही बदली-बारिश से थोड़ी राहत मिली। लेकिन वो भी शाम के समय। बाकी दिन में भी लू का ही दौर चला। लू के चलते जिले में एक वाहन चालक की मौत हो जाने की खबर भी आई। भले ही नौतपा खत्म हो गया है गर्मी अभी भी तेज पड़ रही है। ऐसे में लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। उसमें भी हो सके तो सुबह या शाम को दिन ढलने के बाद ही निकलना सुरक्षित बताया जा रहा है। एसी से तुरंत निकलकर धूप में जाने से बचने की सलाह दी जा रही है।